नई दिल्ली: आपने वो कहानी तो सुनी होगी कि एक गांव का लड़का बार-बार ‘शेर आया-शेर आया’ का शोर मचाता है, लेकिन जब लोगों को शेर नहीं दिखता तो वे उसकी बात पर भरोसा करना छोड़ देते हैं। फिर एक दिन अचानक सचमुच शेर आ जाता है। आप सोच रहे होंगे कि क्रिकेट की खबर में इस कहानी का क्या मतलब? दरअसल, ये कहानी इंग्लैंड के स्टार गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के साथ घटित हो गई है। जी हां, ब्रॉड के साथ कुछ ऐसा हुआ कि क्रिकेटप्रेमियों को सोचने पर मजबूर होना पड़ गया।
ब्रॉड ने लाबुशेन के खिलाफ की एलबीडब्ल्यू अपील
ये नजारा 38वें ओवर में देखने को मिला। उस वक्त लाबुशेन 16 रन बनाकर खेल रहे थे। ब्रॉड ने लाबुशेन को चौथी गेंद डाली तो वे इस पर बीट हुए और बॉल उनके पैड्स से जा टकराई। इसके बाद ब्रॉड ने एलबीडब्ल्यू की अपील करने में जरा भी देर नहीं की। हालांकि दिलचस्प बात यह रही कि न तो अंपायर ने आउट दिया और न ही उनकी टीम ने डीआरएस लिया। खैर, ब्रॉड मन मसोस कर रह गए, लेकिन ये क्या?
— Bangladesh vs Sri Lanka (@Hanji_CricDekho) June 30, 2023
---विज्ञापन---
जब बॉल ट्रैकिंग दिखाई गई तो पता चला कि इंग्लैंड ने रिव्यू लिया होता तो तीनों लाइन रेड होतीं और लाबुशेन आउट करार दिए जाते। ब्रॉड के साथ ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि वे 32वें ओवर में दो लगातार अपील कर चुके थे। जिसमें से एक कैच और दूसरी एलबीडब्ल्यू की थी। हालांकि तब भी इंग्लैंड ने उनकी डीआरएस अपील को खारिज कर दिया था।
लगातार अपील कर रहे थे ब्रॉड, इसलिए कप्तान ने नहीं जताया भरोसा
32वें ओवर की आखिरी दो गेंदों में मार्नस लाबुशेन के खिलाफ ब्रॉड ने लगातार जोरदार अपील की थी, लेकिन कप्तान बेन स्टोक्स ने उस वक्त भी उन पर भरोसा नहीं जताया था। हालांकि स्टोक्स का रिव्यू खराब होता तो और बात होती, लेकिन ब्रॉड इतनी अपील कर चुके थे कि जब वे सही थे, तब भी कप्तान ने उन पर विश्वास नहीं किया। एक गेंद पर नजर आया कि बॉल लेग स्टंप मिस कर रही थी। शायद यही वजह है कि स्टोक्स ने ब्रॉड की बार-बार अपील को ‘शेर आया-शेर आया’ का शोर मान लिया और जब वे वाकई सही थे, तब भी उन्हें सही नहीं समझा। ब्रॉड स्टोक्स के इस फैसले से थोड़े निराश भी नजर आए।
Two huge appeals in consecutive balls from Stuart Broad..
Two appeals turned down..
Both were shown to be not out 😬#BBCCricket #Ashes pic.twitter.com/MfVbMAPyb6
— BBC Sport (@BBCSport) June 30, 2023
42वें ओवर में फिर की अपील
हालांकि दिलचस्प बात यह है कि ब्रॉड ने 42वें ओवर में स्टीव स्मिथ के खिलाफ एक बार फिर एलबीडब्ल्यू की अपील की और एक बार फिर स्टोक्स ने रिव्यू लेने में इंटरेस्ट नहीं दिखाया। हालांकि ये बॉल लेग स्टंप मिस कर रही थी। खास बात यह भी है कि ब्रॉड के सक्सेसफुल रिव्यू की वजह से ही उन्हें पहली पारी में एलेक्स कैरी का विकेट मिला था।
It was hitting.
Stuart Broad is FUMING!!!#ASHES2023 #ENGvAUS https://t.co/X7Vznw4nqP pic.twitter.com/pmi9p1e4bE
— 🏏Flashscore Cricket Commentators (@FlashCric) June 30, 2023
Broad appeals for lbw against Labuschagne again, England decline to review again….
Ball-tracking shows it would've been three reds 😬#ENGvAUS | #Ashes pic.twitter.com/t6xawNMXqh
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) June 30, 2023
Stuart Broad was fuming after Ben Stokes chose not to review the Labuschagne lbw appeal 😳
Ball-tracking shows it was hitting leg stump so would've been out. pic.twitter.com/0onv4oGbqr
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) June 30, 2023
बहरहाल, तीसरे दिन का खेल बारिश से बाधित हो गया। स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट खोकर 130 रन बना लिए हैं और 221 रनों की लीड ले ली है। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में दिख रही है। देखना होगा कि चौथे दिन मैच में क्या मोड़ सामने आते हैं।