नई दिल्ली: एशेज सीरीज 2023 के तहत इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पांचवें मुकाबले में एक कैच चर्चा का विषय बन गया है। दरअसल, आखिरी दिन 39 रन बनाकर खेल रहे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ आउट होने से बाल-बाल बच गए। ये नजारा 66वें ओवर में देखने को मिला।
बेन स्टोक्स ने पकड़ा एक हाथ से कैच
मोईन अली ने इस ओवर की पहली गेंद डाली तो स्मिथ ने इसे एक पैर आगे निकालकर रोकने की कोशिश की, लेकिन बॉल उनके ग्लव्स से टकराकर लेग स्लिप की ओर उड़ गई। यहां खड़े फील्डर बेन स्टोक्स तुरंत हरकत में आए और छलांग लगाकर एक हाथ से कैच पकड़ लिया। इसके बाद उन्होंने सेलिब्रेशन के लिए बॉल ऊपर फेंकनी चाही, लेकिन ये बॉल नीचे गिर गई। ये देख इंग्लिश खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई, लेकिन ये क्या?
Out or not out? 🤷♂️ #EnglandCricket| #Ashes pic.twitter.com/q2XCJuUpxM
— England Cricket (@englandcricket) July 31, 2023
---विज्ञापन---
नहीं था क्लीन कैच, इसलिए बच गए स्टीव स्मिथ
अंपायर ने इसे आउट देने से मना कर दिया। इसके बाद स्टोक्स ने तुरंत रिव्यू भी ले लिया। थर्ड अंपायर ने अल्ट्राएज चेक किया तो पता चला कि बॉल ग्लव्स को छूकर निकली है, लेकिन जैसे ही स्टोक्स ने कैच लेकर हाथ नीचे किया उनका हाथ जांघ से टकरा गया और इसी वजह से गेंद गिर गई।
अंपायर ने माना कि स्टोक्स का ये ‘क्लीन कैच’ नहीं है। इसी का फायदा स्टीव स्मिथ को मिला और वे अहम मोड़ पर आउट होने से बच गए। इंग्लैंड के लिए ये बहुत बड़ा विकेट साबित होता, लेकिन लंच तक स्मिथ 40 रन बनाकर नाबाद रहे। बाद में उस्मान ख्वाजा ने मजे लेते हुए कहा- स्टोक्स तुमने तो मैच ही गिरा दिया, दोस्त। बहरहाल, ऑस्ट्रेलिया को अब जीत के लिए 146 रन बनाने हैं। देखना होगा कि इंग्लैंड इस मैच में किस तरह वापसी करती है।