नई दिल्ली: स्टुअर्ट ब्रॉड के साथ ही इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर मोईन अली ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। मोईन अली ने पुष्टि की है कि उन्होंने अपना अंतिम टेस्ट मैच खेल लिया है। सोमवार को एशेज सीरीज के तहत द ओवल में खेले गए मुकाबले के बाद मोईन ने दोबारा संन्यास का ऐलान किया। मोईन बेन स्टोक्स के कहने पर ही संन्यास वापस लेकर खेलने आए थे।
Moeen Ali has confirmed he has played his final Test match.
---विज्ञापन---What a way to go out 👏 pic.twitter.com/kM5V28Atat
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 31, 2023
---विज्ञापन---
मोईन अली ने भारत के खिलाफ श्रृंखला के बाद सितंबर 2021 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। मोईन टी20 में इंग्लैंड की कप्तानी करने वाले एकमात्र एशियाई मूल के खिलाड़ी भी हैं। वह इंग्लैंड की 2019 विश्व कप विजेता टीम और 2022 टी20 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रह चुके हैं।
मोईन ने मैच के बाद प्रजेंटेशन में कहा- ये सफर अद्भुत रहा, वापसी करके बहुत अच्छा लगा। जब मुझे स्टोक्स का संदेश मिला तो मैं दंग रह गया, मुझे नहीं पता था कि लीच घायल हैं, लेकिन श्रृंखला में आने के बाद मैंने वास्तव में इसका आनंद लिया। मैं जानता था कि मानसिक रूप से यह कठिन होगा, लेकिन ये भी जानता था कि शारीरिक रूप से सबसे कठिन होगा। ये एक अद्भुत श्रृंखला थी, मैं इसे कभी नहीं भूलूंगा।
अगर स्टोक्स का मैसेज मिला तो डिलीट कर दूंगा
मोईन ने आगे कहा- मैंने सोचा कि यह मेरे आखिरी कुछ टेस्ट मैच होंगे इसलिए मैं इसे टीम के लिए करूंगा। मैंने पहले भी तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की है इसलिए यह बहुत अच्छा था। मोईन ने मुस्कुराते हुए कहा- अगर स्टोक्स ने मुझे दोबारा मैसेज किया तो मैं उसे डिलीट कर दूंगा। मेरा काम हो गया। मैंने बहुत अच्छा समय बिताया है, लेकिन मैं जानता हूं कि मेरे लिए बस इतना ही है। दरअसल, बेन स्टोक्स ने ही मोईन को संन्यास वापस लेने के लिए मनाया था।
बेन स्टोक्स के कैच पर दिया बयान
मोईन ने बेन स्टोक्स के कैच पर कहा- जैसे ही मैंने उसे उसके हाथ में जाते देखा तो मुझे लगा कि यह आउट है, लेकिन जब मैंने देखा कि ये नीचे चला गया तो मैं स्तब्ध रह गया। मैंने सोचा कि मैं स्टीव स्मिथ को फिर कभी आउट नहीं कर पाऊंगा। टेस्ट क्रिकेट में ये चीजें होती रहती हैं।
जेम्स एंडरसन की तारीफ
मोईन ने आगे कहा- बेयरस्टो के लिए खुशी की बात है कि उन्होंने बल्ले और दस्तानों से वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है। ब्रॉड के लिए भी वास्तव में खुशी की बात है कि उन्होंने जिस तरह से समापन किया। यह साबित करता है कि हमारा दृष्टिकोण गुणवत्तापूर्ण गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ बहुत अच्छा है। जैक क्रॉली और बेन डकेट अद्भुत रहे हैं। जिमी एंडरसन को अभी भी खेलते हुए देखना बहुत अच्छा है। मुझे वास्तव में बैज की कोचिंग शैली बहुत पसंद है। बैकरूम स्टाफ अद्भुत रहा है।
Edited By
Edited By