नई दिल्ली: इंग्लैंड के तूफानी गेंदबाज मार्क वुड ने एक बार फिर साबित किया है कि उन्हें रफ्तार का सौदागर क्यों कहा जाता है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के पहले दिन उन्होंने तूफानी गेंदबाजी से दंग कर दिया। उन्होंने 92mph (148.06 MPH) की सनसनाती गेंदबाजी की, जिसके आगे इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ भी मात खा गए।
30वें ओवर में बरपाया कहर
ये नजारा 30वें ओवर में देखने को मिला। लंच के बाद वुड ने आते ही पहली गेंद 92.8mph यानी 149.35 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से डाली। पहली गेंद पर तेवर दिखा चुके वुड ने स्मिथ को जैसे ही दूसरी गेंद डाली, वे इस पर बुरी तरह बीट हुए और बॉल उनके बल्ले को छकाते हुए पैड्स से जा टकराई।
खेल से जुड़ी खबरें – मेरी नाक से खून निकल आएगा हेडिंग्ले में हीरो बनकर बोले मार्क वुड
Just Mark Wood things 🤷♂️ #EnglandCricket | #Ashes https://t.co/Jaoyz5LmNY pic.twitter.com/rRfhkxRom8
— England Cricket (@englandcricket) July 19, 2023
बॉल लगने के बाद वुड ने जोरदार अपील की, लेकिन अंपायर को लगा कि बॉल ऑफ स्टंप मिस कर रही थी। ऐसे में उन्होंने आउट करार नहीं दिया। इसके बाद वुड ने कप्तान बेन स्टोक्स को रिव्यू के लिए मनाया। जब थर्ड अंपायर ने इसे चेक किया तो पता चला कि बॉल ने बल्ले का किनारा नहीं लिया था। साथ ही यह ऑफ स्टंप को हिट करते हुए निकल रही थी। जैसे ही स्मिथ को आउट करार दिया गया, इंग्लैंड का खेमा खुशी से झूम उठा।
लगातार फेंकी तूफानी गेंद
ओल्ड ट्रैफर्ड में शानदार रिकॉर्ड रखने वाले स्मिथ को वुड की तूफानी गेंदबाजी के आगे 41 रन बनाकर आउट होना पड़ा। वुड ने 30वें ओवर में हर गेंद 148.06 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ज्यादा फेंकी। उन्होंने पहली बॉल 92.8MPH, दूसरी 90.2, तीसरी 92.5, चौथी 92.5 और छठी 91.4MPH की रफ्तार से फेंकी। पांचवीं गेंद की स्पीड रिकॉर्ड नहीं हुई। मैच के स्कोर की बात करें तो पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट खोकर 299 रन बना लिए हैं। फिलहाल मिचेल स्टार्क 23 और पैट कमिंस 1 रन बनाकर नाबाद हैं।
Edited By