नई दिल्ली: कहते हैं ‘दूध का जला छाछ को भी फूंक-फूंककर पीता है।’ कुछ ऐसा ही हाल इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो के साथ हुआ है। एशेज सीरीज 2023 के तहत खेले गए पिछले टेस्ट मैच में बेयरस्टो का विकेट विवाद का विषय बन गया था। विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने ओवर खत्म होने के बाद पीछे से विकेट में बॉल दे मारी थी, तब बेयरस्टो पैर को रगड़कर आगे बढ़ चुके थे। हालांकि अंपायर ने उन्हें आउट करार दे दिया था। ऐसे में ये स्टंपिंग विवाद का विषय बन गई थी।
हर गेंद पर सतर्क दिखाई दिए बेयरस्टो
अब बेयरस्टो ‘छाछ’ को भी फूंक-फूंककर पीते दिखाई दिए। दरअसल, उन्होंने अपनी पिछली गलती से सबक सीख लिया और वे बॉल पूरी होने के बाद क्रीज से चिपककर खड़े रहे। हेडिंग्ले में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन जब वह बल्लेबाजी करने आए तो लगभग हर गेंद पर सतर्क रहे। ऐसा ही नजारा 14वें ओवर में देखने को मिला। मार्श ने गेंद डाली तो बॉल बेयरस्टो के बल्ले से लगकर क्रीज के पास गिर गई। बेयरस्टो क्रीज से थोड़ा आगे थे, जबकि स्टीव स्मिथ ने तेजी से भागकर गेंद पकड़ ली। स्मिथ को गेंद के पास पहुंचता देख बेयरस्टो तुरंत वापस लौटे और बल्ले को अंदर रखकर खड़े रहे। ये नजारा देख ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी मुस्कुरा उठे।
Once bitten, twice shy 😅
Jonny Bairstow stays well inside the crease only to let the Australians know about it after his unusual dismissal at Lords 🫢#SonySportsNetwork #ENGvAUS #Ashes2023 #RivalsForever pic.twitter.com/mfWqOOBC9w
---विज्ञापन---— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) July 7, 2023
एलेक्स कैरी की ओर घूरते हुए भी आए नजर
इसी तरह मार्श ने आखिरी गेंद डाली तो बेयरस्टो को बीट करते हुए निकल गई। एलेक्स कैरी ने गेंद को पकड़ा तो वहीं बेयरस्टो अंपायर की ओर से ओवर खत्म होने की आधिकारिक घोषणा तक बल्ला लगाकर खड़े रहे। उन्हें ऐसा करते देख स्टेडियम में शोर मच गया। इसके बाद वे एलेक्स कैरी की ओर घूरते हुए भी नजर आए। हालांकि इस पारी में बेयरस्टो का बल्ला नहीं चला। वे 37 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हुए। मिचेल स्टार्क ने उन्हें स्टीव स्मिथ के हाथों कैच करा पवेलियन भेजा।