---विज्ञापन---

Ashes 2023: इसे कहते हैं रफ्तार का जलवा, क्रिस वोक्स ने वॉर्नर को दिन में दिखाए तारे, देखें video

Ashes 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रलिया के बीच ऐशेज का पांचवां टेस्ट निर्णायक मोड़ पर हैं। ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए अभी 200 से ज्यादा रन बनाने हैं। वहीं इंग्लैंड को जीत के लिए 8 विकेट निकालने हैं। इस बीच संभलकर बल्लेबाजी कर रहे कंगारू ओपनर डेविड वॉर्नर को इंग्लैंड के पेसर क्रिस वोक्स ने दिन […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Aug 4, 2023 07:52
Share :
David warner

Ashes 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रलिया के बीच ऐशेज का पांचवां टेस्ट निर्णायक मोड़ पर हैं। ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए अभी 200 से ज्यादा रन बनाने हैं। वहीं इंग्लैंड को जीत के लिए 8 विकेट निकालने हैं। इस बीच संभलकर बल्लेबाजी कर रहे कंगारू ओपनर डेविड वॉर्नर को इंग्लैंड के पेसर क्रिस वोक्स ने दिन में तारे दिखा दिए।

वोक्स ने वॉर्नर को किया आउट

डेविड वॉर्नर 60 रनों के स्कोर पर खेल रहे थे। तभी क्रिस की वोक्स विकेट टू विकेट तेज रफ्तार गेंद वॉर्नर के बल्ले का किनारा लेते हुए जोनी बेयरस्टो के दस्तानों में चली गई। वॉर्नर वोक्स की इस गेंद पर पूरी तरह से फेल नजर आए। वह बॉल की लेंथ को भी जज नहीं कर पाए और अपना विकेट गवां बैठे। वॉर्नर का विकेट गिरते ही अंग्रेज टीम में जोश भर गया।

वोक्स का मैच में जलवा

एशेज के पांचवें टेस्ट में क्रिस वोक्स का जलवा देखने को मिल रहा है। उन्होंने पहली पारी में 25 ओवर में 61 रन देकर 3 विकेट निकाले थे। इस दौरान वोक्स ने 8 ओवर मेडन भी डाले। जबकि दूसरी पारी में भी उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती झटके दिए। जिसमें डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा को वोक्स ने पवेलियन भेजा।

फिलहाल एशेज में इंग्लैंड की टीम 2-1 से पिछड़ी हुई है। लेकिन अगर अंग्रेज टीम आखिरी टेस्ट में कंगारू टीम को हरा देती है तो वह एशेज ड्रॉ कराने में कामयाब हो जाएगी। इंग्लैंड को फिलहाल जीत के लिए 8 विकेटों की जरुरत है।

First published on: Jul 31, 2023 04:35 PM
संबंधित खबरें