---विज्ञापन---

West Indies Announce Squad for T20I Series Against England: अब आएगा मजा, सबसे बड़े धुरंधर की हुई वापसी

West Indies Announce Squad for T20I Series Against England: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। धुंरधर ऑलराउंडर रसेल की दो साल बाद टीम में वापसी हुई है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 10, 2023 14:27
Share :
Andre Russell West Indies vs England Shimron Hetmyer Rovman Powell
टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम। (ICC/X)

West Indies Announce Squad for T20I Series Against England: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में मिली सफलता के बाद वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने टी20 सीरीज के लिए भी अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। कैरेबियन टीम में करीब दो साल बाद अनुभवी ऑलराउंडर आंद्रे रसेल की वापसी हुई है। 35 वर्षीय ऑलराउंडर ने वेस्टइंडीज के लिए इससे पहले आखिरी मुकाबला साल 2021 में टी20 वर्ल्ड कप के तहत संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में खेला था। रसेल दुनिया भर के लीग में शिरकत करते हैं। यही वजह है कि उन्हें टी20 फॉर्मेट का सबसे विध्वंसक खिलाड़ी माना जाता है। उनके बल्ले से टी20 में करीब 8000 रन निकले हैं। वहीं गेंदबाजी के दौरान उन्होंने 400 सफलता प्राप्त की है।

आगामी सीरीज के लिए मैथ्यू फोर्ड को भी कैरेबियन बेड़े में शामिल किया गया है। फोर्ड ने हाल ही में संपन्न हुए वनडे फॉर्मेट में इंग्लैंड के खिलाफ अपने उम्दा खेल से हर किसी को प्रभावित किया है। यही नहीं उनका घरेलू टी20 सीरीज में भी शानदार प्रदर्शन रहा था। फोर्ड के अलावा शेरफेन रदरफोर्ड और स्पिनर गुडाकेश मोती को भी चोट से उबरने के बाद टीम में शामिल किया गया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- क्या रोहित शर्मा हैं खराब कप्तान? गौतम गंभीर का बयान कर देगा सब कुछ साफ

टी20 फॉर्मेट में टीम की अगुवाई रोवमैन पॉवेल करेंगे। वहीं उप-कप्तानी की जिम्मेदारी शाई होप के कंधों पर रखी गई है। होप की अगुवाई में वेस्टइंडीज ने वनडे फॉर्मेट में 2-1 से सफलता हासिल की है।

टीम का ऐलान करते हुए मुख्य चयनकर्ता डेसमंड हेन्स ने कहा कि, टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले खिलाड़ियों को परखने का यह सीरीज अच्छा मौका है। हमने एक ऐसी टीम चुनी है जो हमें उम्मीद जगाती है कि वह हमें टूर्नामेंट में सफलता दिलाएगी। प्रमुख टूर्नामेंट से पहले हम खिलाड़ियों का मूल्यांकन करना जारी रखेंगे।

टी20 सीरीज के लिए विंडीज की 15 सदस्यीय टीम:

रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शाई होप (उप-कप्तान), रोस्टन चेज, मैथ्यू फोर्ड, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोती, निकोलस पूरन, आंद्रे रसेल, शेरफेन रदरफोर्ड और रोमारियो शेफर्ड।

वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड T20 इंटरनेशनल सीरीज शेड्यूल:

पहला T20 – 12 दिसंबर – केंसिंग्टन ओवल – बारबाडोस
दूसरा T20 – 14 दिसंबर – नेशनल स्टेडियम – ग्रेनाडा
तीसरा T20 – 16 दिसंबर – नेशनल स्टेडियम – ग्रेनेडा
चौथा T20 – 19 दिसंबर – ब्रायन लारा अकादमी – त्रिनिदाद
पांचवां T20 – 21 दिसंबर – ब्रायन लारा अकादमी – त्रिनिदाद

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Dec 10, 2023 02:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें