---विज्ञापन---

आकाश चोपड़ा ने टीम इंडिया के इस बल्लेबाज की जमकर की तारीफ, कहा-वह सुपरस्टार है

India vs West Indies: टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच चल रही टी-20 सीरीज में टीम इंडिया के कई बल्लेबाज शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। यशस्वी जायसवाल ने भी चौथे टी-20 में एक बार फिर शानदार पारी खेली। जिसके बाद आकाश चोपड़ा ने जायसवाल की जमकर तारीफ की है। यशस्वी को बताया सुपरस्टार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Aug 13, 2023 17:59
Share :
cricket news
Akash Chopra praised Yashasvi Jaiswal

India vs West Indies: टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच चल रही टी-20 सीरीज में टीम इंडिया के कई बल्लेबाज शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। यशस्वी जायसवाल ने भी चौथे टी-20 में एक बार फिर शानदार पारी खेली। जिसके बाद आकाश चोपड़ा ने जायसवाल की जमकर तारीफ की है।

यशस्वी को बताया सुपरस्टार

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार डेब्यू के बाद यशस्वी जायसवाल का बल्ला जमकर बोल रहा है। चौथे टी-20 में जायसवाल ने 51 गेंदों में 84 रनों की शानदार पारी खेली। जिसके बाद आकाश चोपड़ा ने उनकी तारीफ करते हुए कहा वह क्रिकेट  के केवल स्टार नहीं हैं बल्कि सुपरस्टार हैं।

---विज्ञापन---

आकाश चोपड़ा ने अपने यूटयूब चैनल पर कहा कि मैं चौथे टी-20 में शानदार बल्लेबाजी के लिए यशस्वी जायसवाल के साथ जाता हूं। क्योंकि भारतीय जर्सी में उनका यह चौथा ही मैच था, लेकिन उन्होंने चार में से दो मैच में प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीते हैं। जो अपने आप में अविश्नसनीय है। बता दें कि यशस्वी ने टेस्ट की पहली ही पारी में 171 रनों की पारी खेली थी, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच दिया गया था।

जमकर बोल रहा जायसवाल का बल्ला

ऐसे में आकाश चोपड़ा ने यशस्वी की तारीफों के पुल बांधे हैं और उन्हें आने वाले वक्त में टीम इंडिया का उभरता हुआ सुपरस्टार बताया है। जायसवाल फिलहाल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उनका बल्ला इस वक्त जमकर रन बरसा रहा है।

---विज्ञापन---

बता दें कि आईपीएल के बीते सीजन में जायसवाल ने राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए शानदार बल्लेबाजी की थी। जिसके बाद उन्हें टीम इंडिया में डेब्यू का मौका मिला। जायसवाल ने फिलहाल टेस्ट और टी-20 में भारत की तरफ से डेब्यू कर लिया है। जबकि अभी उन्हें वनडे में डेब्यू का इंतजार है।

ये भी देखें: Asia Cup Breaking : 2 देशों ने अपना Squad बताया, ‘बाकी 4’ ने एशिया कप ‘फंसाया’! जानिए कैसे ?

HISTORY

Edited By

Arpit Pandey

First published on: Aug 13, 2023 05:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें