नई दिल्ली: आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने गुजरात टाइटंस के गेंदबाज यश दयाल के आखिरी ओवर में 5 छक्के ठोक अपनी टीम को धमाकेदार जीत दिलाई थी। उस मैच को कोई भी क्रिकेट फैन नहीं भूल सकता, लेकिन अब रिंकू सिंह जैसा ही एक कारनामा दोहराया गया है। अजमान A-10 बैश प्रतियोगिता में अलीशान शराफू नाम के बल्लेबाज ने रिंकू सिंह जैसी धूम मचाकर क्रिकेट के गलियारों में सुर्खियां बटोर लीं।
रौनक पैनोली के ओवर में ठोक डाले लगातार 5 छक्के
ये नजारा छठे ओवर में देखने को मिला। फ्यूचर मैट्रेस का प्रतिनिधित्व करने वाले अली शान शराफू ने जेड गेम्स स्ट्राइकर्स टीम के गेंदबाज रौनक पैनोली के ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। शराफू ने पहली गेंद खाली निकाली, इसके बाद एक के बाद एक गेंदों पर लगातार 5 छक्के ठोक डाले। उनकी धमाकेदार बल्लेबाजी की बदौलत उनकी टीम ने 10 ओवर में 159/3 का विशाल स्कोर बनाया। जिसमें शराफू के 27 गेंदों पर 68 रन शामिल रहे।
Rinku Singh made it cool. Now it's travelled across seas. Five sixes in a row in Ajman T10 😱 pic.twitter.com/ae0fWTkp1y
— FanCode (@FanCode) June 13, 2023
---विज्ञापन---
कौन हैं अलीशान शराफू?
यूएई के लिए खेलने वाले अलीशान शराफू इंडियन बॉर्न क्रिकेटर हैं। उन्हें 2020 के अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के लिए संयुक्त अरब अमीरात के स्क्वाड में नामित किया गया था। नाइजीरिया के खिलाफ अपने प्लेट सेमीफाइनल मैच में शराफू ने नाबाद 59 रन बनाए और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। वह यूएई के लिए 14 वनडे में 167 रन ठोक चुके हैं। जबकि टी-20 इंटरनेशनल के 9 मैचों में 45 और लिस्ट ए के 14 मैचों में 167 बना चुके हैं। वह ILT-20 में शारजाह वॉरियर्स का हिस्सा रह चुके हैं।