---विज्ञापन---

AFG vs PAK: ‘गेम चेंजिंग स्पैल…’, धमाकेदार जीत के बाद किसके लिए बोले बाबर आजम?

Afghanistan vs Pakistan 1st ODI: एशिया कप से पहले पाकिस्तान ने वनडे में धमाकेदार प्रदर्शन किया है। मंगलवार को अफगानिस्तान के खिलाफ श्रीलंका में खेले गए पहले वनडे मैच में पाकिस्तान ने 142 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान ने मुश्किल पिच पर 201 रन बनाए। जवाब में अफगानिस्तान की […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Aug 22, 2023 22:33
Share :
Afghanistan vs Pakistan 1st odi Babar Azam Praised Haris Rauf
Afghanistan vs Pakistan 1st odi Babar Azam Praised Haris Rauf

Afghanistan vs Pakistan 1st ODI: एशिया कप से पहले पाकिस्तान ने वनडे में धमाकेदार प्रदर्शन किया है। मंगलवार को अफगानिस्तान के खिलाफ श्रीलंका में खेले गए पहले वनडे मैच में पाकिस्तान ने 142 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान ने मुश्किल पिच पर 201 रन बनाए।

जवाब में अफगानिस्तान की टीम 19.2 ओवर में 59 रन बनाकर ढेर हो गई। हारिस रऊफ ने घातक गेंदबाजी करते हुए 6.2 ओवर में 18 रन देकर 5 विकेट चटकाए। वहीं शाहीन अफरीदी ने 2 और नसीम शाह और शादाब खान ने एक-एक विकेट चटकाया।

---विज्ञापन---

इस जीत से गदगद बाबर आजम ने मैच के बाद कहा- टॉस के समय लग रहा था कि विकेट थोड़ा सूखा है। हम जब बल्लेबाजी करने आए तो पहले ही विकेट खो दिए, लेकिन फिर इमाम उल हक और इफ्तिखार अहमद ने हमें अच्छे स्कोर तक पहुंचाने में भूमिका निभाई।

बाबर ने अपने गेंदबाजों की स्ट्रेटेजी के बारे में खुलासा करते हुए कहा- हमने बस गेंद को हार्ड लेंथ पर हिट करने और पावरप्ले में अधिक डॉट बॉल डालने की कोशिश की। सभी जानते हैं कि शाहीन अफरीदी नई गेंद से क्या कर सकते हैं। फिर जिस तरह से हारिस रऊफ ने गेंदबाजी की, वह स्पैल गेम-चेंजिंग था।

बल्लेबाज और कप्तान के रूप में बाबर की भूमिका के सवाल पर उन्होंने कहा- मैं हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करता हूं। कभी-कभी आप जीतते हैं और कभी-कभी आप हारते हैं, यह क्रिकेट के खेल में होता है। हम हमेशा पॉजिटिव रहना चाहते हैं। पाकिस्तान के लिए इमाम उल हक ने 61, इफ्तिखार अहमद ने 30 और शादाब खान ने 39 रन की पारी खेली।

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Aug 22, 2023 10:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें