---विज्ञापन---

Abu Dhabi T10 2023: सातवें सीजन की पूरी जानकारी यहां, भारत में कहां उठा सकते हैं मैच का लुत्फ

Abu Dhabi T10 2023 का आगाज 28 नवंबर से हो रहा है। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला नौ दिसंबर को शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Apr 8, 2024 18:29
Share :
ABU DHABI T10 2023 DECCAN GLADIATORS NORTHERN WARRIORS NICHOLAS POORAN
अबू धाबी टी10 लीग 2023. (Abu Dhabi T10 League)

नई दिल्ली. क्रिकेट के सबसे तेज फॉर्मेट अबू धाबी टी10 लीग 2023 का आगाज 28 नवंबर से  हो रहा है। प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला नौ दिसंबर को शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। टूर्नामेंट के आगाज से पहले सभी टीमों के कप्तानों का ऐलान हो गया है। पिछले सीजन में डेक्कन ग्लेडियेटर्स (Deccan Gladiators) को खिताब दिलाने वाले कैरेबियन बल्लेबाज निकोलस पूरन को टीम ने कप्तान के रूप में सातवें संस्करण के लिए बरकरार रखा है।

डेक्कन ग्लेडियेटर्स ही नहीं पिछले साल की उपविजेता टीम न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स और मॉरिसविले सैम्प आर्मी ने भी अपने पिछले साल के कप्तान को बरकरार रहा है। न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स की अगुवाई वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कीरोन पोलार्ड और मॉरिसविले सैम्प आर्मी की कमान मौजूदा इंग्लिश ऑलराउंडर मोईन अली के हाथों में है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 पर जमाएगी कब्जा! बस रवि शास्त्री की यह बात मान लें खिलाड़ी

टूर्नामेंट के दौरान द चेन्नई ब्रेव्स की बागडोर चरित असलांका संभालते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा नॉर्दर्न वॉरियर्स की कमान एंजेलो मैथ्यूज के हाथों में दे गई है। दिल्ली बुल्स की अगुवाई रोवमैन पॉवेल करेंगे।

---विज्ञापन---

इन टीमों के अलावा अबू धाबी ने ड्वेन प्रीटोरियस को अपना कप्तान चुना है, जबकि बांग्ला टाइगर्स की टीम ने अपनी कमान इंग्लिश क्रिकेटर बेनी हॉवेल के हाथों में सौंपी है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सभी टीमों के कप्तान काफी जोश में नजर आए। पिछले सीजन में बल्ले से धमाल मचाने वाले पूरन ने कहा वह इस सीजन में ग्लेडियेटर्स के लिए रिकॉर्ड तीसरी बार खिताब जीतना चाहते हैं।

कैरेबियन विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपनी टीम के लिए 10 मैचों में 49.29 की औसत से सर्वाधिक 345 रन बनाए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 234.69 का रहा था।

अबू धाबी टी10 लीग 2023 का पहला मुकाबला डेक्कन ग्लेडियेटर्स और न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स के बीच खेला जाएगा। यह मैच स्थानीय समयानुसार शाम 6:00 बजे से 7:30 बजे के बीच संपन्न होगा।

इसके पश्चात् दूसरा मुकाबला नॉर्दर्न वॉरियर्स और मॉरिसविले सैंप आर्मी के बीच रात 8:30 बजे से 10:00 बजे के बीच खेला जाएगा। भारत में क्रिकेट प्रेमी अबू धाबी टी10 2023 को वायाकॉम स्पोर्ट्स 18 और जियो सिनेमा पर देख सकते हैं। वहीं यूएई के क्रिकेट प्रशंसक 10 दिरहम की धनराशि खर्चकर इस मैच का लुत्फ मैदान में जाकर उठा सकते हैं।

अबू धाबी टी10 लीग 2023 का है शेड्यूल-

28 नवंबर, पहला मैच, शाम 7:45 बजे (IST)

न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स बनाम डेक्कन ग्लेडियेटर्स,

28 नवंबर, दूसरा मैच, रात 10 बजे (IST)

नॉर्दर्न वॉरियर्स बनाम मॉरिसविले सैम्प आर्मी

29 नवंबर, तीसरा मैच, शाम 5:30 बजे (IST)

दिल्ली बुल्स बनाम डेक्कन ग्लेडियेटर्स

29 नवंबर, चौथा मैच, शाम 7:45 बजे (IST)

टीम अबू धाबी बनाम चेन्नई ब्रेव्स

29 नवंबर, 5वां मैच, रात 10:00 बजे (IST)

बांग्ला टाइगर्स बनाम न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स

30 नवंबर, छठा मैच, शाम 5:30 बजे (IST)

टीम अबू धाबी बनाम नॉर्दर्न वॉरियर्स

30 नवंबर, 7वां मैच, शाम 7:45 बजे (IST)

मॉरिसविले सैम्प आर्मी बनाम चेन्नई ब्रेव्स

30 नवंबर, 8वां मैच, रात 10:00 बजे (IST)

डेक्कन ग्लेडियेटर्स बनाम बांग्ला टाइगर्स

1 दिसंबर, 9वां मैच, शाम 5:30 बजे (IST)

नॉर्दर्न वॉरियर्स बनाम न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स

1 दिसंबर, 10वां मैच, शाम 7:45 बजे (IST)

मॉरिसविले सैम्प आर्मी बनाम टीम अबू धाबी

1 दिसंबर, 11वां मैच, रात 10:00 बजे (IST)

दिल्ली बुल्स बनाम चेन्नई ब्रेव्स

2 दिसंबर, 12वां मैच, शाम 5:30 बजे (IST)

डेक्कन ग्लेडियेटर्स बनाम टीम अबू धाबी

2 दिसंबर, 13वां मैच, शाम 7:45 बजे (IST)

दिल्ली बुल्स बनाम बांग्ला टाइगर्स

2 दिसंबर, 14वां मैच, रात 10:00 बजे (IST)

चेन्नई ब्रेव्स बनाम नॉर्दर्न वॉरियर्स

3 दिसंबर, 15वां मैच, शाम 5:30 बजे (IST)

मॉरिसविले सैम्प आर्मी बनाम दिल्ली बुल्स

3 दिसंबर, 16वां मैच, शाम 7:45 बजे (IST)

नॉर्दर्न वॉरियर्स बनाम बांग्ला टाइगर्स

3 दिसंबर, 17वां मैच, रात 10:00 बजे (IST)

डेक्कन ग्लेडियेटर्स बनाम चेन्नई ब्रेव्स

4 दिसंबर, 18वां मैच, शाम 7:45 बजे (IST)

न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स बनाम दिल्ली बुल्स

4 दिसंबर, 19वां मैच, रात 10:00 बजे (IST)

बांग्ला टाइगर्स बनाम टीम अबू धाबी

5 दिसंबर, 20वां मैच, शाम 5:30 बजे (IST)

बांग्ला टाइगर्स बनाम मॉरिसविले सैंप आर्मी

5 दिसंबर, 21वां मैच, शाम 7:45 बजे (IST)

डेक्कन ग्लेडियेटर्स बनाम नॉर्दर्न वॉरियर्स

5 दिसंबर, 22वां मैच, रात 10:00 बजे (IST)

न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स बनाम टीम अबू धाबी

6 दिसंबर, 23वां मैच, शाम 5:30 बजे (IST)

चेन्नई ब्रेव्स बनाम न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स

6 दिसंबर, 24वां मैच, शाम 7:45 बजे (IST)

मॉरिसविले सैम्प आर्मी बनाम डेक्कन ग्लेडियेटर्स

6 दिसंबर, 25वां मैच, रात 10:00 बजे (IST)

दिल्ली बुल्स बनाम नॉर्दर्न वॉरियर्स

7 दिसंबर, 26वां मैच, शाम 5:30 बजे (IST)

चेन्नई ब्रेव्स बनाम बांग्ला टाइगर्स

7 दिसंबर, 27वां मैच, शाम 7:45 बजे (IST)

टीम अबू धाबी बनाम दिल्ली बुल्स

7 दिसंबर, 28वां मैच, रात 10:00 बजे (IST)

न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स बनाम मॉरिसविले सैम्प आर्मी

8 दिसंबर, 29वां मैच, शाम 5:30 बजे (IST)

क्वालीफायर 1: नंबर 1 बनाम नंबर 2

8 दिसंबर, 30वां मैच, शाम 7:45 बजे (IST)

एलिमिनेटर: नंबर 3 बनाम नंबर 4

8 दिसंबर, 31वां मैच, रात 10:00 बजे (IST)

क्वालीफायर 2: एलिमिनेटर विजेता बनाम क्वालीफायर 1 हारने वाला

9 दिसंबर, 32वां मैच, रात 09:00 बजे (IST)

(casefoundation.org)

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

Edited By

rahul solanki

First published on: Nov 27, 2023 08:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें