IPL 2023: एबी डिविलियर्स भले ही आईपीएल नहीं खेल रहे हैं, लेकिन उनके नाम का क्रेज आज भी आईपीएल में देखने को मिलता है। इस बार भी एबी डिविलियर्स ने बड़ी भविष्यवाणी की है। डिविलियर्स ने बताया कि इस बार का आईपीएल खिताब कौन सी टीम जीतेगी। खास बात यह है कि यह टीम RCB, MI या CSK नहीं है। तो चलिए हम आपको बताते हैं एबी डिविलियर्स के मुताबकि कौन सी टीम इस बार आईपीएल का खिताब जीत रही है।
गुजरात टाइटंस जीत सकती है खिताब
एबी डिविलियर्स का कहना है कि ‘इस बार आईपीएल का खिताब कौन सी टीम जीतेगी यह कहना तो मुश्किल हैं। लेकिन गुजरात टाइटंस के पास लगातार दूसरा खिताब जीतने का पूरा दमखम है। क्योंकि गुजरात में खिताब जीतने का माद्दा है। हालांकि मैं दिल से तो यही चाहता हूं कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू इस बार खिताब जीते। पिछले साल भी हमारे पास एक अच्छी टीम थी, लेकिन हम हार गए थे।’
और पढ़िए – IPL 2023: चेन्नई के लिए डबल गुड न्यूज, टीम में अचानक शामिल हुए 2 स्टार खिलाड़ी
गुजरात ने जीता था खिताब
बता दें कि पिछले साल गुजरात टाइटंस ने आईपीएल का खिताब जीता था। गुजरात ऐसी पहली टीम बनी थी, जिसने पहली ही बार में खिताब जीत लिया था। खास बात यह है कि इस बार भी आईपीएल में गुजरात टाइटंस ने शानदार शुरुआत की है। गुजरात ने अपने शुरुआती दोनों मैच जीते हैं, ऐसे में डिविलियर्स की बात में दम नजर आता है।’
और पढ़िए – IPL शतक बनाने में सिर्फ 1 रन से चूक गए थे 8 खिलाड़ी, इस प्लेयर के साथ 2 बार हुआ ऐसा, देखें लिस्ट
विराट से टीमें को उम्मीदें
वही विराट कोहली को लेकर एबी डी विलियर्स ने कहा कि ‘विराट टीम के स्टार प्लेयर हैं, इस बार भी टीम को उनसे काफी उम्मीदें हैं। पिछले सीजन में कप्तानी छोडने के बाद उन पर भार कम हुआ है। हालांकि वह एक शानदार कप्तान भी है। लेकिन कभी-कभी समय निकालना जरूरी हो जाता है। विराट कोहली से इस बार भी टीम को बड़ी उम्मीदें है और वह अच्छा खेल दिखा भी रहे हैं।’