---विज्ञापन---

Asia Cup 2023: पाकिस्तान-श्रीलंका मैच बारिश से धुला तो किसकी होगी फाइनल में एंट्री? यहां जानें समीकरण

Asia Cup 2023: एशिया कप का 16वां संस्करण अब धीरे-धीरे अपने अंजाम तक पहुंचने लगा है। भारतीय टीम ने सुपर 4 में जहां पहले पाकिस्तान और फिर श्रीलंका को हराकर फाइनल में एंट्री कर ली थी। वहीं अब पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच फाइनल के टिकट को लेकर रेस जारी है। गुरुवार को कोलंबो के […]

Edited By : Balraj Singh | Updated: Sep 14, 2023 14:53
Share :

Asia Cup 2023: एशिया कप का 16वां संस्करण अब धीरे-धीरे अपने अंजाम तक पहुंचने लगा है। भारतीय टीम ने सुपर 4 में जहां पहले पाकिस्तान और फिर श्रीलंका को हराकर फाइनल में एंट्री कर ली थी। वहीं अब पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच फाइनल के टिकट को लेकर रेस जारी है। गुरुवार को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच होने वाला सुपर 4 का मुकाबला सेमीफाइनल की तरह होने वाला है। आज जो भी टीम जीतेगी वो सीधे फाइनल में एंट्री कर लेगी।

यहां पर भी एक सवाल खड़ा होने लगा है। दरअसल इस पूरे टूर्नामेंट में अभी तक बारिश के कारण काफी परेशानियां हुई हैं। कोलंबो के मौसम के पूर्वानुमान की बात करें तो 40 से 50 प्रतिशत बारिश लगातार होने की संभावना है। ऐसे में अगर पाकिस्तान और श्रीलंका का यह मुकाबला बारिश से धुलता है तो कौन सी टीम फाइनल में जाएगी। इसको लेकर बड़ा सवाल खड़ा होने लगा है।

---विज्ञापन---

क्या है पॉइंट्स टेबल का हाल?

अगर एशिया कप 2023 के सुपर 4 के पॉइंट्स टेबल पर गौर करें तो भारतीय टीम टॉप पोजीशन पर काबिज है। इतना ही नहीं टीम ने शानदार नेट रनरेट के साथ फाइनल का टिकट पक्का किया है। भारतीय टीम का नेट रनरेट 2.690 का है। जबकि श्रीलंका और पाकिस्तान दोनों ने इस राउंड में एक-एक मैच जीता और हारा है। दोनों टीमों के 2-2 अंक हैं। पर श्रीलंका -0.2 के नेट रनरेट के साथ दूसरे स्थान पर है। पाकिस्तान की टीम का नेट रनरेट बेहद खराब -1.892 का है।

यह भी पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ भारत के प्रदर्शन पर बोलकर बुरे फंसे शोएब अख्तर, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे Memes

---विज्ञापन---

बाबर आजम की टीम टेबल में तीसरे स्थान पर मौजूद है। बांग्लादेश पहले दोनों मुकाबले हारकर टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो चुकी है। यानी तस्वीर साफ है पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच होने वाले मुकाबले में जो जीतेगा उसे फाइनल में एंट्री मिल जाएगी। मगर बारिश ने खलल डाला तो समीकरण बिगड़ सकते हैं।

जानें क्या है वो समीकरण

अब अगर समीकरणों की बात करें तो पॉइंट्स टेबल की स्थिति से यह साफ है कि पाकिस्तान का नेट रनरेट बेहद खराब है। ऐसे में अगर बारिश से यह मुकाबला धुलता है तो दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेगा और दोनों के समान 3-3 अंक हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें: TV और सोशल मीडिया से रहें दूर… एशिया कप में अहम मुकाबले से पहले पाकिस्तान की टीम को मिली सलाह

ऐसे में श्रीलंकाई टीम फाइनल में जगह बना लेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि श्रीलंका का नेट रनरेट पाकिस्तान से काफी बेहतर है। वहीं अगर मुकाबला खेला गया और पाकिस्तान ने जीत दर्ज की तो उसकी जगह फाइनल में पक्की हो जाएगी। ऐसे में बाबर आजम की ब्रिगेड इस बात की दुआ करेगी कि इंद्रदेव इस मुकाबले में मेहरबान रहें। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को कोलंबो के इसी मैदान पर खेला जाएगा।

HISTORY

Edited By

Balraj Singh

First published on: Sep 14, 2023 01:39 PM
संबंधित खबरें