Cricket CWG 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का आज दसवां दिन है। आज महिला क्रिकेट का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होना है। आपको बदा दें कि इन्हीं दो टीमों के बीच कॉमनवेल्थ गेम्स में पहला मैच भी खेला गया था। अब 10 वें दिन दोनों टीमें फाइनल में गोल्ड के लिए आज भिड़ेंगी।
FINALS, here we come 💥💙💪#TeamIndia #GoForGlory pic.twitter.com/wSYHmlv3rb
---विज्ञापन---— BCCI Women (@BCCIWomen) August 6, 2022
एक तरफ जहां ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराया तो वहीं भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मेजबान इंग्लैंड को मात दी थी।
पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स में शामिल हुआ है महिला क्रिकेट
महिला क्रिकेट को कॉमनवेल्थ गेम्स में इतिहास पहली बार शामिल किया है। भारत ने सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को 4 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया और आज ऑस्ट्रेलिया से फाइनल मुकाबला होना है।
What a spectacular effort from the @BCCIWomen team to beat England and enter the finals of the Commonwealth Games. The temperament in the last few overs was outstanding. A medal assured and let's pray it's a Gold 🏅for our girls tomorrow. #IndvEng #CommonwealthGames2022 pic.twitter.com/0tdQ3XrnZK
— Venkatesh Prasad (@venkateshprasad) August 6, 2022
गोल्ड जीतने का मौका, भारत लेगी हार का बदला
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के पहले ऑस्ट्रेलिया के साथ जब मैच में भारत की टक्कर हुई थी, तब भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में आज होने वाले गोल्ड मेडल मैच में टीम इंडिया के पास हार का हिसाब सूद समेत चुकता करने का मौका होगा।
कब, कहां और कैसे देखें मैच
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कॉमनवेल्थ गेम्स में क्रिकेट का गोल्ड मेडल मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाएगा। मैच रात साढ़े 9 बजे से खेला जाएगा। मैच का लाइव टेलीकास्ट सोनी नेटवर्क के चैनल पर होगा। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव पर होगी।
फाइनल में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग- 11
इंडिया संभावित प्लेइंग 11: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमाइमा रोड्रिगेज, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), तानिया भाटिया (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, स्नेह राणा, मेघना सिंह, रेणुका सिंह
ऑस्ट्रेलिया संभावित प्लेइंग 11: मेग लैनिंग (कप्तान), एलिसा हीली, बेथ मूनी, रचेल हेंस, ग्रेस हैरिस, ताहलिया मैक्ग्रा, एश्ली गार्डनर, जेस जोनासन, मेगन शूट, डार्सी ब्राउन, एलाना किंग