TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

CWG 2022 Day 5, Schedule: आज बैडमिंटन, वेटलिफ्टिंग और तैराकी में मिल सकता है गोल्ड, जानें पूरा शेड्यूल

Commonwealth games 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय खिलाड़ी लगातार मेडल जीत रहे हैं। अभी तक भारत की झोली में कुल 9 मेडल आ चुके हैं। इनमें 3 गोल्ड, 3 सिल्वर और इतने ही ब्रॉन्ज शामिल हैं। इवेंट्स के 5वें दिन 2 अगस्त को भारत के पास 1-2 नहीं बल्कि कई गोल्ड मेडल जीतने का […]

Commonwealth games 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय खिलाड़ी लगातार मेडल जीत रहे हैं। अभी तक भारत की झोली में कुल 9 मेडल आ चुके हैं। इनमें 3 गोल्ड, 3 सिल्वर और इतने ही ब्रॉन्ज शामिल हैं।

इवेंट्स के 5वें दिन 2 अगस्त को भारत के पास 1-2 नहीं बल्कि कई गोल्ड मेडल जीतने का मौका है। पांचवें दिन भारतीय खिलाड़ियों को 9 मेडल मैचों में उतरना है। ऐसे में आज कई मेडल आने की उम्मीद हैं।

---विज्ञापन---

 

---विज्ञापन---

और पढ़िए जानिए कौन हैं वे महिलाएं, जिन्होंने Lawn Ball में गोल्ड जीतकर रच दिया इतिहास

 

इन खेलों में आज दम दिखाएंगे भारतीय एथलीट

कॉमनवेल्थ गेम्स के 5वें दिन यानी मंगलवार को भारतीय अलग-अलग खेलों में दम दिखाएंगे। तैराकी, जिमनास्टिक, मुक्केबाजी, बैडमिंटन के मैच हैं। वहीं वेटलिफ्टिंग में भी मेडल मैच होना है। इसके अलावा टेबल टेनिस और बैडमिंटन की टीम स्पर्धा में भी गोल्ड के लिए भारतीय खिलाड़ी दावेदारी पेश करेंगे।

बर्मिंघम कॉमनवेल्थ 2022 के 5वें दिन भारत का पूरा शेड्यूल

स्विमिंग
पुरुष 200 मीटर बैकस्ट्रोक – हीट 2- श्रीहरि नटराज (दोपहर 3:04 बजे)
पुरुष 1500 मीटर फ्रीस्टाइल – हीट-1 – अद्वैत पेज – (दोपहर 4:10 बजे)
पुरुष 1500 मीटर फ्रीस्टाइल – हीट 2 – कुशाग्र रावत – (शाम 4:28 बजे)

आर्टिस्टिक जिमनास्टिक
वॉल्ट फाइनल – सत्यजीत मंडल – (शाम 5:30 बजे)
पैरलेल बार- फाइनल – (सैफ तंबोली – शाम 6:35 बजे)

बॉक्सिंग
63.5-67 किग्रा (वेल्टरवेट) – प्री-क्वार्टर फाइनल – रोहित टोकस (रात 11:45 बजे)

लॉन बॉल्स- महिला
फोर स्पर्धा – गोल्ड मेडल मैच – (शाम 4:15 बजे)
पेयर स्पर्धा – पहला दौर – (दोपहर 1 बजे)
ट्रिपल स्पर्धा – पहला दौर – (दोपहर 1 बजे)

पुरुष
सिंगल स्पर्धा – पहला दौर – (शाम 4:15 बजे)
फोर स्पर्धा – पहला दौर – (रात 8:45 बजे)
ट्रिपल स्पर्धा – दूसरा दौर- (रात 8:45 बजे)

हॉकी
महिला पूल ए – भारत बनाम इंग्लैंड – (शाम 6:30 बजे)

एथलेटिक्स
पुरुष लंबी कूद- क्वालिफाइंग – एम श्रीशंकर, मोहम्मद अनस याहिया – (दोपहर 2:30 बजे)
पुरुष ऊंची कूद क्वालिफाइंग – तेजस्विन शंकर – (रात 12:03 बजे)

महिला
डिस्कस थ्रो फाइनल – सीमा पूनिया, नवजीत कौर ढिल्लों – (रात 12:52 बजे)

स्क्वाश
महिला सिंगल्स प्लेट सेमीफाइनल – सुनयना सारा कुरुविला – (रात 8.30 बजे)
पुरुष सिंगल्स सेमीफाइनल – सौरव घोषाल (रात 9.15 बजे)

 

और पढ़िएभारत के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले जिम्बाव्वे के बल्लेबाज का तूफान, एक ओवर में कूट डाले 34 रन, देखें वीडियो

 

वेटलिफ्टिंग
महिला 76 किग्रा – पूनम यादव – (दोपहर 2 बजे)
पुरुष 96 किग्रा – विकास ठाकुर – (शाम 06:30 बजे)
महिला 87 किग्रा – उषा बन्नौर एनके – (रात 11 बजे)

टेबल टेनिस
पुरुष टीम फाइनल- भारत बनाम सिंगापुर (शाम 6 बजे)

बैडमिंटन
मिक्स्ड टीम गोल्ड मेडल मैच- भारत बनाम मलेशिया (रात 10 बजे)

 

 

 

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 

 

Click Here – News 24 APP अभी download करें


Topics: