---विज्ञापन---

Champions League semifinal: ‘यूरो डर्बी’ में इंटर मिलान ने एसी मिलान को 2-0 से हराया, एडिन ड्यूजेको और हेनरिक मुख्तार्यान ने दागे गोल

Champions League semifinal: चैंपियंस लीग के सेमीफाइनल में बुधवार को सैन सिरो में इंटर मिलान ने एसी मिलान को 2-0 से हरा दिया। इंटर मिलान ने शुरुआती दो गोल किए। एडिन ड्यूजेको और हेनरिख मुख्तार्यान ने तीन मिनट में दो गोल कर इंटर को मैच में बढ़त दिला दी। सेमीफ़ाइनल के लिए सैन सिरो स्टेडियम […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: May 11, 2023 15:18
Share :
Ac milan vs Inter milan

Champions League semifinal: चैंपियंस लीग के सेमीफाइनल में बुधवार को सैन सिरो में इंटर मिलान ने एसी मिलान को 2-0 से हरा दिया। इंटर मिलान ने शुरुआती दो गोल किए। एडिन ड्यूजेको और हेनरिख मुख्तार्यान ने तीन मिनट में दो गोल कर इंटर को मैच में बढ़त दिला दी। सेमीफ़ाइनल के लिए सैन सिरो स्टेडियम में एक बिजली का माहौल था जिसे इटली में “यूरोडर्बी” करार दिया गया।

20 साल के बाद दोनों टीम चैंपियंस लीग के सेमीफाइनल में खेल रहे थे। मैच के कठिन और कड़े होने की उम्मीद थी लेकिन आठवें मिनट में इंटर ने बढ़त बना ली। इंटर मिलान में कुल 15 शॉट थे जिनमें से पांच निशाने पर थे। उनके पास पजेशन कम पड़ गया क्योंकि वे खेल के दौरान केवल 48 प्रतिशत बॉल पजेशन हासिल करने में सफल रहे।

---विज्ञापन---

वहीं, एसी मिलान ने कुल 13 शॉट दागे लेकिन केवल दो ही निशाने पर रहे। हालांकि पूरे मैच के दौरान उन्होंने गेंद को नियंत्रित किया क्योंकि उनके पास कुल 56 प्रतिशत का कब्जा था लेकिन वे गोल करने में असफल रहे। मैच के बाद, इंटर मिलान के स्ट्राइकर एडिन जेको ने स्काई स्पोर्ट्स से कहा कि यह बहुत अच्छा लगता है, खासकर क्योंकि यह डर्बी है। यह हमारे लिए बहुत अच्छा परिणाम है। कभी-कभी आप इस मुश्किल क्षण में पहुंच जाते हैं जहां गेंद नहीं होती है। धैर्य और काम हमेशा फल देते हैं। मैं यह जानकर शांत था कि लक्ष्य हमेशा की तरह आएंगे। आज इसका प्रमाण है।

 

HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

First published on: May 11, 2023 03:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें