Big Bash League में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने तूफान मचा दिया है। लगातार दूसरे मैच में शतक ठोक अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है। बिग बैश लीग में लगातार शतक बनाने वाले दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने शनिवार 21 जनवरी को लगातार दूसरा शतक ठोका। उन्होंने सिडनी थंडर्स के खिलाफ सिडनी सिक्सर्स के लिए 56 गेंदों में शतक जड़ा।
HUGE! Steve Smith is picking up exactly where he left things in Coffs 💥 #BBL12 pic.twitter.com/4G828vpdht
---विज्ञापन---— KFC Big Bash League (@BBL) January 21, 2023
युवराज को छोड़ा पीछे
स्मिथ ने मैच में 66 गेंदों में 5 चौके और 9 छक्कों की मदद से 125 रन की पारी खेली। सिडनी सिक्सर्स ने 19 ओवरो में 187 रन बनाए। स्मिथ ने अपने शतर के बदौलत भारत के दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह को पीछे छोड़ दिया है। टी20 में स्मिथ के नाम 4941 रन हो गए हैं। उन्होंने ये रन 237 मैच में बनाए हैं।
और पढ़िए –IND vs NZ: ‘रोहित शर्मा ने एक गलती कर दी…’, इरफान पठान ने दिया बड़ा बयान
Steve Smith completed hundred with a six on Tuesday & hundred with a six on Saturday.
What a player, Smith. pic.twitter.com/XCtw04pH3R
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 21, 2023
ससेक्स के लिए काउंटी खेलेंगे
स्टीव स्मिथ ने दो शतक और 21 अर्धशतक लगाए हैं। वहीं सिक्सर किंग युवराज सिंह के नाम टी20 में 4857 रन हैं। युवी ने 231 मैचों में ये रन बनाए हैं। स्टीव स्मिथ इस साल मई में इंग्लैंड के लिए काउंटी क्रिकेट खेलते नजर आएंगे। उन्होंने ससेक्स क्रिकेट के साथ तीन मैचों का छोटा अनुबंध किया है। इस टीम के लिए चेतेश्वर पुजारा भी खेलते नजर आएंगे। वह पहले से ही ससेक्स के लिए खेलते आए हैं। यह पहली बार नहीं है जब स्मिथ इंग्लैंड में क्रिकेट काउंटी क्रिकेट खेलेंगे। इससे पहले वह सरे के लिए काउंटी क्रिकेट खेल चुके हैं।
और पढ़िए –IND vs NZ: तो क्या तीसरे वनडे में नहीं खेलेंगे रोहित-विराट ? टीम इंडिया में हो सकते हैं बदलाव
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By