TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

KL Rahul-Athiya Shetty Wedding: एक-दूजे के हुए अथिया शेट्टी और केएल राहुल, IPL के बाद होगा रिसेप्शन

KL Rahul-Athiya Married: बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल सोमवार शाम शादी के बंधन में बंध गए। शादी के बाद उनकी तस्वीरें सामने आई हैं। जिसमें राहुल और अथिया एक-दूसरे का हाथ पकड़े सात फेरे लेते और मंडप में बैठने नजर आ रहे हैं। ---विज्ञापन--- View this post on Instagram  ---विज्ञापन--- इससे […]

KL Rahul-Athiya Married: बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल सोमवार शाम शादी के बंधन में बंध गए। शादी के बाद उनकी तस्वीरें सामने आई हैं। जिसमें राहुल और अथिया एक-दूसरे का हाथ पकड़े सात फेरे लेते और मंडप में बैठने नजर आ रहे हैं।   इससे पहले अथिया के पिता व एक्टर सुनील शेट्टी से शादी समारोह स्थाल से बाहर आकर दोनों के सात फेरे संपन्न होने की जानकारी दी थी। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा शादी में कुछ फैमिली मेंबर्स और क्लोज फ्रेंड्स ही शामिल हुए हैं। अब मैं फादर इन लॉ बन गया हूं। लेकिन इस रिश्ते से बीच में लॉ निकल जाना चाहिए। और पढ़िए -राहुल-अथिया की शादी में ठुमके नहीं लगा पाएंगे रोहित-विराट, लेकिन ये क्रिकेटर मचाएंगे धमाल

मैं केवल फादर बना रहना चाहता हूं

आगे सुनील ने कहा, मैं केवल फादर बना रहना चाहता हूं। (फादर) यह काम मैं काफी अच्छा कर लेता हूं। सभी लोगों का दिल से शुक्रिया। रिसेप्शन कब होगा इस सवाल पर सुनील ने कहा कि आईपीएल के बाद इसके होने की संभावना है।जानकारी के मुताबिक शादी में कुल करीब 100 लोग ही शामिल हुए।

चार साल से रोमांस 

शादी के बाद सुनील ने बाहर आकर मिठाई बांटी और इसकी जानकारी दी। बता दें चार साल के रोमांस के बाद आज अथिया और राहुल की शादी हुई है। शादी सुनील शेट्टी के खंडाला स्थित फार्महाउस में हुई। इसके अलावा बताया जा रहा है कि राहुल-अथिया की शादी को जितना सीक्रेट रखा गया है। उनका रिसेप्शन उतना ही ग्रैंड होगा। रिसेप्शन में राहुल और अथिया दोनों की तरफ से करीब 3 हजार से ज्यादा लोगों को निमंत्रण भेजा गया है। और पढ़िए -KL Rahul-Athiya Shetty Wedding: सामने आई तस्वीरें, राहुल ने चूमा, हाथ पकड़कर लिए सात फेरे  और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---