TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Asian Games 2023: भारत के खाते में एक और गोल्ड मेडल, सिफ्त कौर ने तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड

Asian Games 2023 Sift Kaur Samra Won Gold Medal: चीन में खेले जा रहे एशियन गेम्स में भारतीय टीम को एक और बड़ी सफलता मिली है। भारतीय खिलाड़ियों ने एक और गोल्ड मेडल जीता है। शूटर सिफ्त कौर समरा ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन सिंगल इवेंट में गोल्ड पर निशाना साधा। सामरा ने विश्व […]

Indian Shooter Sift Kaur Samra
Asian Games 2023 Sift Kaur Samra Won Gold Medal: चीन में खेले जा रहे एशियन गेम्स में भारतीय टीम को एक और बड़ी सफलता मिली है। भारतीय खिलाड़ियों ने एक और गोल्ड मेडल जीता है। शूटर सिफ्त कौर समरा ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन सिंगल इवेंट में गोल्ड पर निशाना साधा। सामरा ने विश्व रिकॉर्ड स्कोर के साथ पदक जीता है। खिलाड़ी ने फाइनल में 469.6 स्कोर किया। ऐसा करके उन्होंने ब्रिटेन की सियोनेड मैकिनटोश के 467.0 स्कोर के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। यह भी पढ़ें: कौन है मनु भाकर, जिसने आज Asian Games में जीता गोल्ड; म्यूजिक सुनते हुए करती प्रैक्टिस

मनु भाकर ने 25 मीटर शूटिंग में जीता गोल्ड

सिफ्त से पहले देश की महिला शूटर्स ने 25 मीटर एयर राइफल में गोल्ड मेडल जीता है। भारत की तरफ से इस इवेंट में मनु भाकर, ईशा सिंह और रिदम सांगवान ने भाग लिया था। इन तीनों से काफी उम्मीदें थीं और इन्होंने किसी को निराश भी नहीं किया। यह भी पढ़ें: नेपाल ने दर्ज की T20 क्रिकेट की सबसे बड़ी जीत, मैच में टूट गए युवराज-रोहित समेत कई दिग्गजों के रिकॉर्ड

50 मीटर एयर राइफल में भी जीत सिल्वर

सिफ्त कौर समरा, आशी चौकसे और मानिनी कौशिक तीनों ने मिलकर टीम इवेंट में भी शानदार प्रदर्शन किया। इन तीनों ने 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन स्पर्धा में रजत पदक जीता। इन्होंने क्वालिफिकेशन राउंड में कुल 1764 अंक हासिल किए। <>


Topics:

---विज्ञापन---