---विज्ञापन---

Asian Badminton Championships 2023: पीवी सिंधु, किदांबी श्रीकांत प्री-क्वार्टर फाइनल में, लक्ष्य सेन की चुनौती खत्म

नई दिल्ली: डबल ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु और अनुभवी किदांबी श्रीकांत ने बुधवार को दुबई में एशिया बैडमिंटन चैम्पियनशिप के प्री-क्वार्टर फाइनल में एंट्री ली। उन्होंने आसान जीत के साथ शुरुआत की। राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदक विजेता महिला युगल जोड़ी त्रेसा जॉली और गायत्री गोपीचंद ने भी अंतिम-16 में जगह बनाई। पूर्व विश्व […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Apr 26, 2023 22:33
Share :
asian badminton championships 2023 pv sindhu kidambi srikanth
asian badminton championships 2023 pv sindhu kidambi srikanth

नई दिल्ली: डबल ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु और अनुभवी किदांबी श्रीकांत ने बुधवार को दुबई में एशिया बैडमिंटन चैम्पियनशिप के प्री-क्वार्टर फाइनल में एंट्री ली। उन्होंने आसान जीत के साथ शुरुआत की। राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदक विजेता महिला युगल जोड़ी त्रेसा जॉली और गायत्री गोपीचंद ने भी अंतिम-16 में जगह बनाई। पूर्व विश्व चैंपियन सिंधु ने महिला एकल में वेन ची सू को 46 मिनट तक चले मुकाबले में 21-15, 22-20 से हराया।

चीन की हान यू से होगा मुकाबला 

प्री-क्वार्टर में सिंधु का सामना दुनिया की नौवें नंबर की चीन की हान यू से होगा। विश्व चैंपियनशिप के पूर्व रजत पदक विजेता किदांबी श्रीकांत ने अपने पहले दौर के प्रतिद्वंद्वी अदनान इब्राहिम को 21-13 21-8 से हराने में 25 मिनट का समय लिया। पुरुष एकल के अंतिम-16 में उनका सामना दुनिया के नंबर 5 कोडाई नारोका से होगा।

---विज्ञापन---

त्रेसा-गायत्री की जीत 

त्रेसा और गायत्री की जोड़ी ने एक घंटे से अधिक समय तक चले मुकाबले में इंडोनेशिया की लैनी ट्रिया मायासारी और रिबका सुगियार्तो को 17-21, 21-17, 21-18 से हराया। पहला गेम आसानी से हारने के बाद भारतीय जोड़ी ने दूसरे में शानदार लेकर 5-0 की बढ़त ली। तीसरे गेम में मुकाबला कांटे का रहा। रोहन कपूर और सिक्की रेड्डी की मिश्रित जोड़ी ने भी पहले दौर का मैच जीत लिया। उन्होंने मलेशिया के चैन पेंग सून और चीह यी सी को 21-12, 21-16 से हराया।

लक्ष्य सेन की चुनौती खत्म

राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता लक्ष्य सेन विश्व के सातवें नंबर के लोह कीन यू द्वारा 7-21, 21-23 से हार गए। बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग में 24वें स्थान पर खिसकने के बाद सेन को पूर्व विश्व चैंपियन और विश्व नंबर 7 के खिलाफ कड़ा ड्रॉ मिला। पिछले साल इंडियन ओपन के फाइनल में सेन से हारने वाले सिंगापुर के इस खिलाड़ी ने तेजी से कोर्ट पर 21-7 की बढ़त बना ली, लेकिन दूसरे गेम में सेन ने मजबूत वापसी की और ब्रेक के समय वह दो अंक पीछे थे। इसके बाद दोनों ने कुछ रैलियां कीं और सेन के पास बराबरी करने का मौका था जब उन्हें 20-19 का गेम प्वाइंट मिला, लेकिन लोह ने 45 मिनट में मैच खत्म कर दिया।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Apr 26, 2023 10:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें