Asia Cup: पाकिस्तान की टीम एशिया कप के फाइनल में पहुंच गई है। बुधवार को पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को एशिया कप 2022 के सुपर फोर मुकाबले में एक विकेट से हराया दिया। जीत के हीरो तेज गेंदबाज रहे। आखिरी ओवर में लगातार दो छक्के लगाकर 19 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah) ने पाकिस्तान को यह रोमांचक जीत दिलाई।
अभी पढ़ें – Diamond League 2022: नीरज चोपड़ा ने रचा एक और इतिहास, डायमंड लीग ट्रॉफी जीतने वाले पहले भारतीय बने
Relive the moment when @iNaseemShah made history in Sharjah – the home of iconic Pakistan 6s!
🇵🇰Zindabad #NaseemShah #PakvsAfg #AsiaCup2022 pic.twitter.com/mDt0HShsDR---विज्ञापन---— PTV Sports (@PTVSp0rts) September 7, 2022
नसीम शाह के बल्ले से जैसे ही दो छक्के निकल पाकिस्तानी टीम उनपर टूट पड़ी। किसी हीरो की तरह उनका स्वागत कर रही थी। विनिंग छक्का निकलते ही पाकिस्तानी क्रिकेटर्स, खासकर नसीम शाह थामे नहीं थम रहे थे।
नसीम शाह के जश्न का अंदाज ऐसा था मानो अफगानिस्तान को नहीं हराया है, बल्कि विश्व विजेता बने हैं। पाकिस्तानी प्लेयर्स के इस उग्र सेलिब्रेशन के पीछे एक और बड़ी वजह थी वो है भारत का टूर्नामेंट से बाहर होना है। आपको बता दें कि टीम इंडिया को एशिया कप में बने रहने के लिए अफगानिस्तान को यह मैच हर हाल में जीतना जरूरी था।
UNBELIEVABLE FINISH! 🤩
Pakistan are through to the Asia Cup final💪#AsiaCup2022 | #AFGvPAK pic.twitter.com/T2KGjTmo5k
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 7, 2022
ऐसे मनाया जीत का जश्न
अपनी टीम को मैच जिताने के बाद नसीम शाह बेहद उत्सुक नजर आए। उन्होंने आक्रामक सेलिब्रेशन किया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि विजयी छक्का लगाने के बाद उन्होंने बल्ला फेंक दिया और स्टेडियम में दौड़ने लगे। इसके बाद उन्होंने आक्रामक तरीके से अपनी ग्लव्स और हेलमेट भी निकालकर फेंक दिए, इसी बीच अन्य पाकिस्तानी खिलाड़ी भी मैदान में पहुंच गए और सबने उन्हें घेर लिया।
Dear Naseem Shah! @iNaseemShah
You made us all proud today. What a Remarkable innings, you have played that led Pakistan Team to an unforgettable Victory, which will be remembered for long.
Keep shinning and keep holding Pakistan Flag aloft.
Pakistan Zindabad. 🇵🇰🇵🇰🇵🇰🇵🇰🇵🇰🇵🇰 pic.twitter.com/0uC8Z30hJB— Abid Ali (@AbidAli_Real) September 7, 2022
पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान मैच का पूरा हाल
इस मैच में अफगानिस्तान टॉस हारकर पहले बैटिंग की थी और 6 विकेट पर 129 रन बोर्ड पर लगाए थे। टीम के लिए इब्राहिम जादरान ने सबसे ज्यादा 35 रनों की पारी खेली। 127 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की हालत खराब हो गई थी, टीम ने 118 रनों पर ही 9 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन आखिरी ओवर में तेज गेंदबाज नसीम शाह ने लगातार दो छक्के मारकर मैच जिता दिया।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By