Asia Cup 2023: आईसीसी वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया अपनी स्क्वॉड पक्का करना चाहेगी। वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होने जा रही है। इसके पहले एशिया कप का आयोजन होगा। इसके जारिए टीम इंडिया अपनी तैयारियों को परखेगी। इस बार एशिया कप 31 अगस्त से 17 सितंबर के दौरान पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाना है। एशिया कप में लंबे वक्त के बाद भारत और पाकिस्तान एक बार फिर से आमने-सामने होंगे।
एशिया कप के लिए जल्द होगा टीम का ऐलान
एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान जल्द हो सकता है। सभी टीमों को 15 अगस्त तक अपनी-अपनी टीम घोषित करनी है। अजीत अगरकर की अगुवाई में राष्ट्रीय चयनकर्ता तो भारतीय टीम चुनेंगे ही, उससे पहले हम आपको बताते हैं कि कौन से वे खिलाड़ी रहने वाले हैं जिनको टीम में जगह मिल सकती है।
केएल राहुल या संजू सैमसन?
टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे। शुभमन गिल उनके साथ ओपनिंग करते दिखेंगे। विराट कोहली और सूर्याकुमार यादव स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर टीम में होंगे। श्रेयस अय्यर की इंजरी कैसी है और वो कब तक फिट हो पाएंगे ये अभी साफ नहीं है। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर केएल राहुल और ईशान किशन को स्क्वॉड में जगह मिलने की संभावना है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक केएल राहुल फिट हो चुके हैं। राहुल नेट्स में बल्लेबाजी कर रहे हैं। अगर केएल राहुल फिट होते हैं तो संजू सैमसन को एक बार फिर से टीम से बाहर होना पड़ सकता है।
जसप्रीत बुमराह की होगी वापसी!
टीम के उप-कप्तान हार्दिक पांड्या एशिया कप में अहम भूमिका में होंगे। हार्दिक बल्ले के साथ गेंद से शानदार लय में हैं। रवींद्र जडेजा के साथ-साथ अक्षर पटेल को भी बतौर ऑलराउंडर भारतीय टीम में जगह मिल सकती है। तेज गेंदबाजी की कमान एक फिर से जसप्रीत बुमराह के हाथों में होगी। बुमराह फिट हो चुके हैं और उनकी स्क्वॉड में जगह पक्की है। मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज भी वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से आराम लेने के बाद एशिया कप में अहम जिम्मेदारी निभाएंगे। वहीं शार्दुल ठाकुर को चौथे तेज गेंदबाज की भूमिका में होंगे। स्पिन में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की जगह लगभग पक्की है।