---विज्ञापन---

Asia cup 2022: चैंपियन बनी श्रीलंका पर हुई पैसों की बारिश, पाकिस्तान भी हुआ मालामाल

Asia cup 2022: एशिया कप 2022 की चैंपियन श्रीलंका बनी है। श्रीलंका ने फाइनल में पाकिस्तान को 23 रनों से हराकर ये खिताब अपने नाम किया। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 170/6 का स्कोर खड़ा किया था, जवाब में पाकिस्तान के बल्लेबाजों को 20 ओवर में 145 रन पर ऑल-आउट हो गई। […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Sep 13, 2022 11:04
Share :
Asia cup 2022 winner Sri Lanka got Rs 1 crore 20 lakh
Asia cup 2022 winner Sri Lanka got Rs 1 crore 20 lakh

Asia cup 2022: एशिया कप 2022 की चैंपियन श्रीलंका बनी है। श्रीलंका ने फाइनल में पाकिस्तान को 23 रनों से हराकर ये खिताब अपने नाम किया। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 170/6 का स्कोर खड़ा किया था, जवाब में पाकिस्तान के बल्लेबाजों को 20 ओवर में 145 रन पर ऑल-आउट हो गई। फाइनल में जीत के बाद श्रीलंका के खिलाड़ियों पर एशियन क्रिकेट काउंसिल ने पैसों की बारिश की है।

अभी पढ़ें T20 वर्ल्ड कप टीम में हुआ चयन, कार्तिक के चार शब्दों वाले ट्वीट ने इंटरनेट पर मचाया तहलका

---विज्ञापन---

 

श्रीलंका को टूर्नामेंट के पहले मैच में अफगानिस्तान से 8 विकेट से हार मिली थी. इसके बाद टीम ने लगातार 5 मैच जीतकर खिताब अपने नाम किया। फाइनल में श्रीलंका के लिए भानुका राजपक्षे ने नाबाद 71 रन की पारी खेली। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया।

श्रीलंका को मिले लगभग 1.20 करोड़ रुपए

एशिया कप का फाइनल जीतने पर श्रीलंका को बतौर चैंपियन 1.50 लाख डॉलर की ईनामी राशि मिली, यानी लगभग 1.20 करोड़ रुपए। जबकि रनरअप पाकिस्तान को 75000 हजार डॉलर यानी लगभग 60 लाख रुपए मिले हैं। आपको बता दें कि एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) की ओर से इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है।

हसारंगा बने प्लेयर ऑफ द सीरीज

श्रीलंका टीम के लेग स्पिनर और ऑलराउंडर वानिंदु हसारंगा प्लेयर ऑफ द सीरीज बने। उन्होंने टी20 टूर्नामेंट के 6 मैच में 19 की औसत से 9 विकेट झटके हैं। इस दौरान हसरंगा की इकोनॉमी 7.39 की रही। इस टूर्नामेंट में उनका 21 रन देकर 3 विकेट बेस्ट प्रदर्शन रहा। हसरंगा ने बल्ले से भी कमाल दिखाया। उन्होंने 22 की औसत से 66 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 150 का रहा।

अभी पढ़ें Highest wicket taker in Test: तेज गेंदबाजों के एलिट ग्रुप में शामिल हुए स्टूअर्ट ब्रॉड, टेस्ट में ऐसा करने वाले बने दूसरे गेंदबाज

श्रीलंका ने छठवीं बार जीता खिताब

एशिया कप का 15वां सीजन खत्म खत्म हो गया है। श्रीलंका ने 2014 के बाद पहली बार टाइटल अपने नाम किया। यह ओवरऑल श्रीलंका का छठा खिताब है। भारत ने सबसे अधिक 7 बार एशिया कप पर कब्जा जमाया है, वहीं पाकिस्तान की टीम सिर्फ 2 ही बार इस ट्रॉफी को जीत सकती है।

अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

Edited By

Manish Shukla

First published on: Sep 12, 2022 12:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें