नई दिल्ली: भारत के श्रीलंका से हारने के बाद एशिया कप में बने रहना चुनौतीपूर्ण हो गया है। भारत के लिहाज से अब अफगानिस्तान का पाकिस्तान के खिलाफ जीतना जरूरी हो गया है। अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच बुधवार शाम 7.30 बजे से अहम मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले में अफगानिस्तान को पाकिस्तान को हराना होगा।
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच खेले जाने वाले मुकाबले पर मीम बनना शुरू हो गए हैं। एक यूजर ने राशिद खान समेत भारतीय खिलाड़ियों का फोटो ट्वीट कर कहा- पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए अफगानिस्तान की तैयारी कर रहे भारतीय ऐसे होंगे।
Indians preparing afghanistan for match against pakistan be like :#INDvsSL #bcci #pakvsafg #afgvspak #AsiaCupT20 #SriLankan #RishabhPant #RohitSharma𓃵 #ViratKohli pic.twitter.com/xfcvDaMUzr
---विज्ञापन---— didn’t chose a name yet (@kandahari_yum) September 6, 2022
एक यूजर ने लिखा- आज हम अफगानिस्तान के जीतने की दुआ कर रहे हैं।
ये है हेड टू हेड रिकॉर्ड
अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच अब तक दो टी 20 इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें पाकिस्तान ने बाजी मारी है। पाकिस्तान ने दोनों मुकाबलों में अफगानिस्तान को धूल चटाई है। हालांकि अफगानिस्तान की टीम एशिया कप में बड़ा उलटफेर कर सकती है। उसके पास रहमानुल्लाह गुरबाज और राशिद खान जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं।
I can't stop laughing this guy is a acting guru 😂😂😂😂#PakvsAfg#BoycottIPL pic.twitter.com/j4PR4lahkP
— Lit (@newworldin_) September 7, 2022
इस तरह फाइनल में पहुंच सकती है टीम इंडिया
भारतीय टीम का अगला मुकाबला 8 सितंबर को अफगानिस्तान से होगा। टीम इंडिया को इस मुकाबले में बड़ी जीत दर्ज करनी होगी। दूसरी ओर भारत को ये उम्मीद करनी होगी कि अफगानिस्तान पाकिस्तान को हरा दे। इसके बाद पाकिस्तान का मुकाबला श्रीलंका से 9 सितंबर को होगा। इस मैच में भी श्रीलंका को पाकिस्तान को शिकस्त देनी होगी, तब जाकर कहीं भारत के लिए फाइनल के समीकरण बन सकते हैं।
हालांकि इसमें एक बड़ी भूमिका नेट रन रेट की रहेगी। भारत को अफगानिस्तान को बड़े अंतर से हराना होगा, लेकिन ये भी उम्मीद करनी होगी कि अफगानिस्तान बड़े अंतर से पाकिस्तान को न हराए। वहीं श्रीलंका को भी पाकिस्तान को बड़े अंतर से हराना होगा, इससे पाकिस्तान की टीम की नेट रन रेट भारत की एनएनआर से कम हो जाएगी और इस तरह टीम इंडिया फाइनल के लिए क्वालिफाई कर सकती है।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By