नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2022 में रविवार को ब्लॉकबस्टर मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच को देखने दुनियाभर से दर्शक दुबई पहुंच रहे हैं। शाम 7.30 बजे से शुरू होने वाले इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने शनिवार शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
इसमें उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए। साथ ही प्लेइंग इलेवन का हिंट दे दिया। उन्होंने कहा नए खिलाड़ियों को ट्राय करने में कोई हर्ज नहीं है। कप्तान रोहित शर्मा ने कहा- प्लेइंग इलेवन के लिए थोड़ा सस्पेंस रखने दीजिए। हमें नए कॉम्बिनेशन ट्राय करने में कोई हर्ज नहीं है।
हमारे लिए हर खिलाड़ी महत्वपूर्ण है और नए खिलाड़ियों को मौका देने में डरते नहीं हैं। हमारी टीम को लेकर चर्चा हुई है, लेकिन प्लेइंग इलेवन क्या होगी इसके बारे में कल ही पता चलेगा। उन्होंने कहा, हमने प्लेइंग इलेवन पर फैसला नहीं किया है। कल का मैच आज (SL vs AFG) की पिच पर ही खेला जाएगा। हम देखना चाहते हैं कि मैच कैसा जाता है और उसी के आधार पर हम अपनी एकादश तय करेंगे। रोहित ने कहा- क्यूरेटर के साथ मेरी जो बात हुई, उसमें टॉस का कोई कारण नहीं होगा। ज्यादा ओस नहीं पड़ी है। लेकिन हम देखेंगे कि आज श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान मैच में यह कैसा होता है और फिर फैसला करेंगे।
दिनेश कार्तिक के बारे में उन्होंने कहा, उनके पास क्षमता के कारण उन्हें वापस लाया गया था। ड्रॉप होने से पहले उन्होंने कुछ महत्वपूर्ण पारियां खेली। उन्होंने अब फिर से ऐसा किया है। इसीलिए वह यहां हैं।
#WATCH live via ANI Multimedia | Team India Captain Rohit Sharma addresses the media in Dubai, ahead of the #INDvPAK match in #AsiaCup2022, tomorrow https://t.co/Bj1XU5M3iU
— ANI (@ANI) August 27, 2022
रोहित ने बैटिंग कॉम्बिनेशन पर कहा, मुख्य कोच तय करेगा कि कौन किस स्थान पर बल्लेबाजी करेगा। जहां तक विराट की बात है तो मैंने उन्हें नेट्स पर पसंद किया। वह एक महीने के लंबे ब्रेक के बाद वापसी कर रहे हैं और तरोताजा दिख रहे हैं।
कल ही देखी है पिच
उन्होंने आगे कहा, हमने कल ही पिच देखी है। थोड़ी घास थी। मुझे नहीं पता कि यह कैसा होगा। हर टीम में गुण होते हैं। इसलिए हम अभी तक नहीं जानते हैं कि यह स्पिन गेंदबाजी वाला टूर्नामेंट होगा या नहीं। पाकिस्तान के पास शाहीन नहीं है और हमारे पास बुमराह नहीं है, लेकिन बाकी लोग अपना चांस लेंगे। उन्होंने आगे कहा, यह एक नया टूर्नामेंट है, एक नई शुरुआत है और हम चर्चा में हैं। बिना किसी शक के पाकिस्तान के खिलाफ खेलना चुनौतीपूर्ण होगा। यहां आने को लेकर हर कोई उत्साहित है।