नई दिल्ली: दुबई में एशिया कप 2022 की शुरुआत हो चुकी है। पहला मुकाबला ग्रुप बी की टीम अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा है। अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। यानी श्रीलंका की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी।
मोहम्मद नबी ने टॉस के बाद कहा, “ताजा पिच है। दुबई में कुछ समय से क्रिकेट नहीं है इसलिए हम एक मौका ले रहे हैं। बीच में हमारे पास ऑलराउंडर भी हैं।” श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका का कहना है कि श्रीलंका भी पहले गेंदबाजी करता। श्रीलंका की टीम में दो नए तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना और दिलशान मदुशंका पदार्पण करेंगे।
Toss update from Dubai 👇🏻
Afghanistan opt to bowl first against Sri Lanka.#SLvAFG | #AsiaCup2022 | 📝 Scorecard: https://t.co/YV4rkr5mLZ pic.twitter.com/PIBtfDDaGc
---विज्ञापन---— ICC (@ICC) August 27, 2022
राशिद खान ने कहा, “एक टीम के रूप में अद्भुत यात्रा रही है। हमारे लिए यह बड़ी उपलब्धि है। यह एक ऐसा प्रारूप है जिसमें हम प्रसिद्ध हैं। हमने पिछले कुछ वर्षों में अच्छा प्रदर्शन किया है और लोगों ने प्रारूप में अपना दृष्टिकोण और मानसिकता विकसित की है। कुछ ऐसे क्षेत्र हैं जिनमें हम कुछ वर्षों से संघर्ष कर रहे हैं विशेष रूप से हम बल्लेबाजी में संघर्ष कर रहे हैं। जितना अधिक हम बेहतर टीमों के खिलाफ खेलेंगे, उतना ही बेहतर होगा। एशिया कप वह अवसर प्रदान करता है और हमें हमारी गलतियों से सीखने के लिए मौका देता है।”
श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): दनुष्का गुणाथिलका, पथुम निसंका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षाना, दिलशान मदुशंका, मथीशा पथिराना
अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन): हजरतुल्लाह जजई, रहमानुल्ला गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, करीम जनत, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), राशिद खान, अजमतुल्लाह ओमरजई, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी