Ashes Series: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच 27 जुलाई यानी आज से एशेज सीरीज का आखिरी टेस्ट खेला जाना है। इसके लिए इंग्लैंड ने प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है, जिसमें खराब फॉर्म से जूझ रहे जेम्स एंडरसन को भी जगह दी गई है। खराब फॉर्म में होने के बाद भी एंडरसन को प्लेइंग 11 में शामिल करने पर सवाल खड़े हो रहे हैं। अब इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने जेम्स एंडरसन का पूरा समर्थन करते हुए आलोचकों को करारा जवाब दिया है।
एंडरसन के समर्थन में उतरे बेन स्टोक्स
आलोचनाओं ने घिरे जेम्स एंडरसन के समर्थन में बेन स्टोक्स ने कहा ‘एंडरसन ने अब तक संन्यास नहीं लिया है। टीम के लिए भविष्य में उन्हें भूमिका निभानी है। वे महानतम तेज गेंदबाज हैं। उनका प्रभाव है और विकेट निकालना जानते हैं। मौजूदा सीरीज में उनका प्रदर्शन अपेक्षा के मुताबिक नहीं रहा, लेकिन वो बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं।’
Ben Stokes said, "Jimmy Anderson is the greatest fast bowler to play the game". pic.twitter.com/07Glb78LvO
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 26, 2023
---विज्ञापन---
एशेज सीरीज में फ्लॉप रहे जेम्स एंडरसन
दरअसल, जेम्स एंडरसन के लिए मौजूदा एशेज सीरीज अच्छी नहीं रही। उन्होंने 3 टेस्ट की 6 पारियों सिर्फ 4 विकेट लिए हैं। इसी वजह से उन्हें लगातार मौके मिलने पर सवाल खड़े हो रहे हैं। जेम्स एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक 182 टेस्ट में 26.29 की औसत से 689 विकेट लिए हैं। ये आंकड़े उनकी महानता की गबाही देने के लिए काफी हैं।