Ashes 2023: ऑस्ट्रेलिया ने एशेज अपने नाम कर लिया है। सीरीज हारने के बाद भी इंग्लैंड की टीम जमकर मुकाबला कर रही है। दोनों देश के बीच सीरीज का पांचवां मुकाबला दे ओवल में खेला जा रहा है। ओवल टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लिश टीम ने जो किया, उसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। दरअसल तीसरे दिन जब इंग्लिश टीम बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी तो उससे पहले प्री मैच लाइन अप में प्लेसर्स की जर्सी ने हर किसी को हैरान दिया।
इंग्लैंड के प्लेयर्स खुद के नाम की जर्सी पहनकर मैदान पर नहीं उतरे थे। सभी प्लेयर्स ने एक-दूसरे के नाम की जर्सी पहनी थी। टीम ने डिमेंशिया से पीड़ित लोगों की तकलीफ को सबके सामने लाने की कोशिश की। दरअसल इंग्लिश टीम ने इसलिए एक दूसरे के नाम की जर्सी पहनी, ताकि भम्र की उस स्थिति की तरफ सबका ध्यान खींच सके, जो डिमेंशिया से पीड़ित लोग अनुभव करते हैं। कैसे डिमेंशिया से जूझने वाले लोग अपनी यादें धीरे-धीरे खो देते हैं। इसी वजह से प्लेयर्स ने एक-दूसरे के नाम की जर्सी पहनी।
England cricketers are wearing their teammates names in the pre-match line up, to draw attention to confusion often experienced by people living with dementia and how people with dementia lose precious memories.#CricketShouldBeUnforgettable | @alzheimerssoc 💙 pic.twitter.com/BZwRjnXbYo
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) July 29, 2023
---विज्ञापन---
सीरीज की बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले ही 2-1 से आगे है। 5वां टेस्ट इंग्लैंड जीत भी जाता है तो सीरीज ड्रॉ हो जाएगी और ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया के पास ही बरकरार रहेगी। ऐशेज सीरीज के 5वें टेस्ट के तीसरे दिन दूसरी पारी में टी तक चार विकेट के नुकसान पर 265 रन बना लिए हैं।