नई दिल्ली: इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच एजबेस्टन में शुक्रवार से एशेज सीरीज 2023 की शुरुआत हुई। इंग्लैंड ने बैजबॉल अंदाज में ताबड़तोड़ शुरुआत की। हालांकि अच्छी शुरुआत के बाद उसके 5 विकेट 176 रन के अंदर आउट हो गए। 32 रन बनाकर खेल रहे हैरी ब्रूक तो इस अंदाज में आउट हुए कि यकीन करना मुश्किल हो गया।
38वें ओवर में दिखा नजारा
ये नजारा 38वें ओवर में देखने को मिला। नाथन ल्योन ने दूसरी गेंद डाली तो ब्रूक ने लेग स्टंप पर टर्न होकर जा रही गेंद से बचने की कोशिश की, लेकिन बॉल उनके बल्ले का किनारा लेते हुए उछल गई। इधर बॉल को उछलता देख विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने उसे कैच करने के लिए नजरें जमा लीं, लेकिन ये क्या?
A freak dismissal.
Live clips/Scorecard: https://t.co/TZMO0eJDwY pic.twitter.com/cIUQaANJ2x
---विज्ञापन---— England Cricket (@englandcricket) June 16, 2023
नीचे गिरी बॉल और स्टंप पर रखीं गिल्लियां उड़ाते हुए निकल गई बाहर
बॉल कैरी की उम्मीद से काफी दूर बल्लेबाज ब्रूक के पास जाकर गिरी, जैसे ही बॉल ने टप्पा खाया, ये स्टंप की ओर मुड़ी और गिल्लियां उड़ाते हुए बाहर निकल गई। इस तरह ब्रूक की किस्मत ने धोखा दिया और ऑस्ट्रेलिया को ज्यादा मेहनत किए बिना ही बड़ा विकेट मिल गया। ब्रूक का ये विकेट चर्चा का विषय बन गया है। मैच के स्कोर की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने 200 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। फिलहाल जो रूट और जॉनी बेयरस्टो अच्छी बल्लेबाजी करते दिखाई दे रहे हैं।