नई दिल्ली: अर्शदीप सिंह ने पाकिस्तान के बैटिंग ऑर्डर को हिलाकर रख दिया। महामुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और फिर युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया। अर्शदीप ने अपनी पहली ही गेंद पर कप्तान बाबर आजम को आउट कर दिया।
https://twitter.com/PunjabKingsIPL/status/1584110267289387008
https://twitter.com/Intellctualmimi/status/1584099928712032257
अभी पढ़ें – Ind vs Pak: हार को नहीं पचा पा रहा पाकिस्तान, नो बॉल विवाद पर इस दिग्गज ने अंपायर्स पर उठाए सवाल
Arshdeep Singh right now#IndvsSA #arshdeepsingh #india pic.twitter.com/ZHGzOUK24W
— abhishek singh (@ABHISHEK_O0O) October 23, 2022
इसके बाद विकेटकीपर बैटर मोहम्मद रिजवान को शिकार कर लिया। तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारत ने पहले 12 गेंद के अंदर ही पाकिस्तान को दोनों ओपनरों- कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को पवेलियन भेज दिया है।
Arshdeep Singh after taking wickets of Babar Azam & Rizwan #INDvPAK #arshdeepsingh pic.twitter.com/ZtxtT8U3mx
— Cric kid (@ritvik5_) October 23, 2022
Sing is king 👑 #arshdeepsingh #INDvPAK pic.twitter.com/CE7SF0db3H
— Ayush Tiwari (@tayush72) October 23, 2022
https://twitter.com/Shwetaoberoi5/status/1584106946839609344
Wah bete moz krdi. #arshdeepsingh #INDvPAK pic.twitter.com/DeG657NF2E
— shivam sharma (@shivamdnn) October 23, 2022
अर्शदीप ने अभी तक 13 टी20 मैच ही खेले हैं। इसमे उन्होंने 19 विकेट लिए हैं। यह अर्शदीप का यह पहला बड़ा आईसीसी टूर्नामेंट है, जहां उन्हें पहले ही मैच में खेलने का मौका मिला है। भारतीय टीम दो स्पिनर, तीन तेज गेंदबाजों के साथ पाकिस्तान के खिलाफ उतरी है।
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (WK), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): बाबर आजम (C), मोहम्मद रिजवान (WK), शान मसूद, हैदर अली, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By