Ahmedabad Jeweller made smallest’ World Cup trophy: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत हो चुकी है। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। ऐसे में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने है। इस मैच को लेकर पाकिस्तान और भारत के लोगों के बीच बहुत उत्सुकता देखने को मिल रही है। हालांकि, भारत-पाकिस्तान मैच से अलग अहमदाबाद के एक ज्वेलर भी चर्चा में बने हुए हैं। उन्होंने सोने की वर्ल्ड कप ट्रॉफी बनाई है। इसका वजन केवल 0.900 ग्राम और ऊंचाई करीब डेढ़ सेमी है। इतनी छोटी ट्रोफी बनाकर रऊफ शेख ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
ज्वेलर ने बनाई 0.900 ग्राम वजनी गोल्डन वर्ल्ड कप ट्रॉफी
अहमदाबाद में रहने वाले रऊफ शेख ने ये ट्रॉफी तीसरी बार बनाई है। इससे पहले रऊफ ने 2014 वर्ल्ड कप के दौरान 1.200 ग्राम, 2019 में 1.00 ग्राम की ट्रॉफी बनाकर रिकॉर्ड बनाया था। हालांकि, अब उन्होंने 2023 क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए ट्रॉफी बनाई है। उन्होंने 0.900 ग्राम की ट्रॉफी बनाकर अपने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। उन्होंने कहा कि अगर मुझे भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान मौका मिला तो मैं यह ट्रॉफी भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को दूंगा।
#WATCH | Gujarat: A jeweller in Ahmedabad has made a gold World Cup trophy weighing 0.9 grams
Jeweller Rauf Sheikh says, “In 2014, I made a World Cup trophy weighing 1.200 grams and in 2019, I broke my own record by making a 1-gram trophy. Now in 2023, I have made a trophy… pic.twitter.com/h7Pyywhva7
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) October 12, 2023
गिनीज वर्ल्ड बुक में दर्ज कराना चाहते हैं अपना नाम
रऊफ शेख ने बताया कि उनकी इच्छा गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज कराने और दुनिया की सबसे हल्की सोने की वर्ल्ड कप ट्रॉफी बनाने की है। जब उन्होंने 2019 में सिर्फ 1 ग्राम वजन वाली ट्रॉफी बनाई, तो वह रिकॉर्ड तोड़ने के करीब पहुंच गए। इस छोटी कृति को बनाने में उन्हें लगभग दो महीने लगे, जिसके लिए उन्होंने प्रति दिन लगभग 1-2 घंटे लगे थे।