TrendingInd Vs AusIPL 2025UP Bypoll 2024Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

आखिर क्या था बाबर आजम का वो ट्वीट, जिसके बाद Virat Kohli ने लगा दिया रनों का अंबार, ठोक डाली 71वीं सेंचुरी

Virat Kohli: एशिया कप में विराट कोहली ने कमाल कर दिया है। गुरुवार को खेले गए मुकाबले में उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 122 रनों की तूफानी खेली। यह शतक टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के इंटरनेशनल करियर का 71वां शतक भी है। विराट कोहली के फैन्स इस शतक का इंतज़ार पिछले तीन साल […]

Virat Kohli and Babar Azam
Virat Kohli: एशिया कप में विराट कोहली ने कमाल कर दिया है। गुरुवार को खेले गए मुकाबले में उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 122 रनों की तूफानी खेली। यह शतक टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के इंटरनेशनल करियर का 71वां शतक भी है। विराट कोहली के फैन्स इस शतक का इंतज़ार पिछले तीन साल से कर रहे थे। अभी पढ़ें पाकिस्तान के खिलाफ मार-कुटाई, भारत-अफगानिस्तान भाई-भाई, दिल जीत लेगा ये वीडियो   विराट कोहली एशिया कप से पहले तक बेहद खराब दौर से गुजरे थे। लगातार कमजोर प्रदर्शन के चलते उन्हें टीम से बाहर किए जाने की मांग होने लगी थी। लेकिन जब से उन्होंने मैदान पर वापसी की है, तब से वह अलग ही रंग में नजर आए। विराट कोहली जब बुरे दौर से गुज़र रहे थे, तब क्रिकेट जगत ने उनका साथ दिया था। इनमें पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम भी शामिल थे।

बाबर आजम ने किया था ये खास ट्वीट

बाबर आजम ने 15 जुलाई को खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली के समर्थन में एक ट्वीट किया था। इस ट्विट में बाबर ने कोहली के साथ अपनी तस्वीर भी शेयर की थी, जिसमें लिखा था कि 'यह वक्त भी निकल जाएगा, मज़बूत रहिए'।

15 जुलाई 2022 के बाद विराट कोहली ने 48.83 की औसत से बनाए रन

15 जुलाई के बाद विराट कोहली ने कुल 6 मैच खेले हैं। 6 पारियों में विराट कोहली ने 293 बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 48.83 का है। सर्वोच्च स्कोर- 122 नाबाद हैं। पिछले 6 मैचों में उन्होंने दो अर्धशतक और 1 सेंचुरी जड़ी है। यानी विराट के बल्ले से खूब रन निकले हैं। अभी पढ़ें T20 world cup: पाकिस्तान टीम का मेंटर बना ये ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज, बोला- पूरी टीम बढ़िया करेगी…

15 जुलाई 2022 के बाद विराट कोहली का प्रदर्शन

पहला मैच- 17 रन बनाम इंग्लैंड (वनडे) दूसरा मैच- 35 रन बनाम पाकिस्तान (टी-20) तीसरा मैच- 59* रन बनाम हॉन्ग कॉन्ग (टी-20) चौथा मैच- 60 रन बनाम पाकिस्तान (टी-20) पांचवा मैच- 0 रन बनाम श्रीलंका (टी-20) छठवां मैच- 122* रन बनाम अफगानिस्तान (टी-20) अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें Click Here - News 24 APP अभी download करें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.