---विज्ञापन---

स्पोर्ट्स

T20 वर्ल्ड कप से पहले एरॉन फिंच ने वनडे से लिया संन्यास, अब कौन होगा AUS का कप्तान?

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलियाई लिमिटेड ओवर टीम के कप्तान एरोन फिंच ने वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के वनडे और टी20 कप्तान एरॉन फिंच ने शनिवार को सुबह मीडिया को संबोधित करते हुए ये ऐलान किया। हालांकि अपने देश की टी20 टीम के कप्तान बने रहेंगे। ऑस्ट्रेलिया ने पिछले […]

Author Edited By : Gyanendra Sharma Updated: Sep 10, 2022 15:11

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलियाई लिमिटेड ओवर टीम के कप्तान एरोन फिंच ने वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के वनडे और टी20 कप्तान एरॉन फिंच ने शनिवार को सुबह मीडिया को संबोधित करते हुए ये ऐलान किया। हालांकि अपने देश की टी20 टीम के कप्तान बने रहेंगे। ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल फिंच की कप्तानी में ही टी20 विश्व कप जीता था।

अभी पढ़ें Video: ‘क्या कंरू मैं बैठ जाऊं…’विराट कोहली से ओपनिंग कराने के सवाल पर केएल राहुल ने दिया गजब का रिएक्शन

---विज्ञापन---

फिंच ने अपने करियर में अब तक 5 टेस्ट मैच, 145 वनडे मैच और 92 टी20 मैच खेले हैं।  फिंच न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना आखिरी वनडे मैच खेलेंगे जो उनके करियर का 146वां वनडे होगा। उन्होंने 54 वनडे मैचों में टीम की कप्तानी की है। उनके नाम वनडे में 17 शतक है और वह सिर्फ रिकी पॉन्टिंग ( 29 शतक), डेविड वॉर्नर और मार्क वॉ (18 शतक) से पीछे हैं।

बता दें कि एरॉन फिंच पिछले कुछ समय से बेहद खराब फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने इस साल 13 वनडे मैचों में महज 13 की औसत से रन बनाए हैं। वहीं वे 5 बार शून्य पर आउट हुए हैं। फिंच एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने वाले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान बन चुके हैं।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें ‘पिछले साल जब हम हारे तो सब कहते थे ये विराट कोहली की गलती है’, पूर्व क्रिकेटर ने एशिया कप की हार पर उठाए सवाल

फिंच का करियर उतरा चढ़ाव से भरा रहा है। उन्होंने 145 वनडे मैचों में 17 शतक और 30 अर्धशतक लगाए हैं। इसमें उन्होंने 39 की ऐवरेज से 5401 रन बनाए हैं। टी20 में उनके नाम दो शतक और 17 अर्धशतक है। इसके अलावा आईपीएल में फिंच ने 92 मैच खेलकर 2091 रन बनाए हैं। आईपीएल में उन्होंने 15 अर्धशतक लगाए हैं।

अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

First published on: Sep 10, 2022 10:32 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें