---विज्ञापन---

Asia Cup 2023: वनडे में चार साल बाद भारत-पाकिस्तान फिर आमने-सामने; फैन्स के दिलों में खलबली

Asia Cup 2023 India Pakistan Match, अम्बाला: भारत और पाकिस्तान वनडे क्रिकेट में चार साल बाद एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे। ये दाेनों टीमें इससे पहले साल 2019 के विश्व कप में भिड़ी थी। अब क्रिकेट फैन्स बेसब्री से शनिवार के मुकाबले का इंतजार कर रहे हैं। संभावना जताई जा रही है कि भारत और पाकिस्तान […]

Edited By : Balraj Singh | Updated: Sep 2, 2023 15:15
Share :

Asia Cup 2023 India Pakistan Match, अम्बाला: भारत और पाकिस्तान वनडे क्रिकेट में चार साल बाद एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे। ये दाेनों टीमें इससे पहले साल 2019 के विश्व कप में भिड़ी थी। अब क्रिकेट फैन्स बेसब्री से शनिवार के मुकाबले का इंतजार कर रहे हैं। संभावना जताई जा रही है कि भारत और पाकिस्तान एशिया कप में तीन बार एक दूसरे के खिलाफ खेलेंगे, पहले ग्रुप चरण में, फिर सुपर-4 चरण में और यदि सब कुछ पीटर क्रिकेट प्रशंसकों की इच्छा के अनुरूप रहा तो फाइनल मुकाबला भी दोनों के ही बीच होगा।

2019 के बाद से ही दोनों देशों के क्रिकेट प्रशंसक भारत पाक मैच का इंतजार कर रहे थे, जिसे आज श्रीलंका में स्थित पल्लेकेले अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडीयम में खेला जाएगा। क्रिकेट के जानकार बताते हैं कि दोनों देशों के मुकाबले के आगे एशेज के मैच भी फीके हैं। दुनियाभर से भारत पाक के मुकाबले का मजा लेने लोग श्रीलंका में जुटे हुए हैं। यह दिखाता है कि क्रिकेट दोनों देशों के बीच अपनी श्र्रेष्ठता साबित करने का एक मंच बन गया है, जहां कोई भी एक-दूसरे से कमतर नहीं रहना चाहता। भारत के प्रशंसक भी यही कहते हैं कि पाकिस्तान के खिलाफ हार मंजूर नहीं, ऐसा ही दूसरी साइड के लोग भी सोचते हैं।

---विज्ञापन---

पाकिस्तान इस टूर्नामेंट का अपना पहला मैच नेपाल के खिलाफ खेल चुका है, जिसमें उसने बड़े अंतर से जीज दर्ज की है। ऐसे में उनका आत्मविश्वास काफी हाई होगा। हालांकि बाबर की टीम की असली परिक्षा भारत के खिलाफ होगी, क्योंकि नेपाल क्रिकेट के खेल में एक कमजोर टीम है। नेपाल के खिलाफ पाकिस्तान की जीत स्वाभाविक है। भारत भी चाहेगा कि वह अपनी 2019 की जीत के क्रम को बरकरार रखे। साल 2019 में विश्व कप से पहले भी भारत पाकिस्तान को 2018 व 2016 में हुए एशिया कप के मुकाबलों में घूल चटा चुका है।

यहां देखें-Asia Cup 2023 IND vs PAK Live Updates

---विज्ञापन---

ऐसा देखा गया है कि आईसीसी द्वारा आयोजित मुकाबलों में भारत ने हमेशा से ही पाकिस्तान पर दर्ज की है, हालांकि आज तक दाेनों देशों के बीच खेले के मुकाबलों में पाकिस्तान का प्रदर्शन भारत से बेहतर रहा है, लेकिन एक टीवी शो में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने स्वंय माना की उनकी टीम बडे़ मुकाबलों में प्रेशर नहीं झेल पाती, जिसका नतीजा होता है कि वे मैच हार जाते हैं। क्रिकेट के जानकार बताते हैं कि भारत की ओर से विराट, रोहित, बुमराह, पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी, बाबर आजम और हारिस पर सबकी नजर होगी। दोनों देशों के यह खिलाड़ी हारी हुई बाजी को पलटने का दम रखते हैं।

असल मुकबाला होग भारत के बल्लेबाज और पाकिस्तान के गेंदबाजों के बीच

पाकिस्तान की गेंदबाजी क्रिकेट के इतिहास में हमेशा से ही भारत से बेहतर मानी जाती रही है। आज के दौर में भी पाकिस्तान की तेज गेंदबाजी घातक है। शाहीन इस सीजन में खेले गए आठ ओडीआई मुकाबलों में 20 की औसत से 16 विकेट ले चुके हैं। पाकिस्तान के बल्लेबाजों से तुलना करें ताे भारतीय बल्लेबाजी पाकिस्तानी बल्लेबाजों से श्रेष्ठ है। इसलिए क्रिकेट विशेषज्ञ कह रहे हैं कि मुकाबला भारत के बल्लेबाज बनाम पाकिस्तान के गेंदबाज हैं।

यह भी पढ़ें: IND vs PAK: अय्यर-बुमराह की वापसी, दिग्गज गेंदबाज को नहीं मिला मौका, जानें कैसी है टीम इंडिया की प्लेइंग 11?

बुमारह पर होंगी सबकी नजर

रोहित शर्मा ने पिछले दिनों के सवाल के जबाव में कहा था कि बुमारह की अनुपुस्थिति कप्तान का सिर दर्द बढ़ा देती है। उनके होने के कप्तान हल्का महसूस करते हैं। यह बयान बुमराह के महत्व को दर्शाता है। बुमराह पर इसलिए सबकी नजर है कि वे लंबे समय बाद क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। हालांकि पहले मुकाबले में उनका प्रदर्शन शानदार रहा। उन्होंने के आयरलैंड के खिलाफ मैच में 4 विकेट झटके, लेकिन उनकी असली परीक्षा आज होने वाले मैच में होगी।

अब तक हुए एशिया के कुल 13 मुकबालों में भारत ने 7 जीते हैं

एशिया में भारत पाकिस्तान के बीच 13 मुकाबले हुए हैं, जिनमें से भारत ने 7 और पाकिस्तान ने 5 मैचों में विजयी रहा है, वहीं एक मुकाबला टाई रहा। यह आंकड़े बताते हैं कि दाेनों ही टीम एक-दूसरे से कहीं भी कम नहीं है। मुकाबले का परिणाम किसी भी तरफ जा सकता है।

कोहली का फार्म कर सकता भारत के लिए राह आसान

कोहली इस साल शानदार फार्म में है। आईपीएल में भी उन्होंने बेहद शानदार खेल दिखाया था। पाकिस्तान के गेंदबाजों की नजर कोहली पर रहेगी। अगर कोहली एक बार पिच पर टिक गए तो फिर उन्हें रोकने में शाहीन का भी पसीना निकल जाएगा।

HISTORY

Edited By

Balraj Singh

First published on: Sep 02, 2023 03:13 PM
संबंधित खबरें