---विज्ञापन---

13 साल के भारतीय युवा बाइक राइडर की मौत, रेस के दौरान हुआ एक्सीडेंट

चेन्नई: बेंगलुरू के 13 साल के युवा बाइक राइडर श्रेयस हरीश की एक्सीडेंट में मौत हो गई। उनकी मौत चेन्नई में एक रेस के दौरान हुई। प्रतिभाशाली रेसर श्रेयस हरीश की बाइक मद्रास इंटरनेशनल सर्किट में दुर्घटना का शिकार हो गई, जिसमें इस युवा रेसर को गंभीर चोट आई। दुर्घटना के बाद एंबुलेंस में उन्हें […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Aug 6, 2023 09:36
Share :
Shreyas Hareesh

चेन्नई: बेंगलुरू के 13 साल के युवा बाइक राइडर श्रेयस हरीश की एक्सीडेंट में मौत हो गई। उनकी मौत चेन्नई में एक रेस के दौरान हुई। प्रतिभाशाली रेसर श्रेयस हरीश की बाइक मद्रास इंटरनेशनल सर्किट में दुर्घटना का शिकार हो गई, जिसमें इस युवा रेसर को गंभीर चोट आई। दुर्घटना के बाद एंबुलेंस में उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन तब तक हरीश की मौत हो चुकी थी।

इस दुखद घटना के बाद आयोजक मद्रास मोटर स्पोर्ट्स क्लब ने शनिवार और रविवार को होने वाली अन्य रेस को रद्द कर दिया। बेंगलुरु के केनश्री स्कूल के छात्र श्रेयस का जन्म 26 जुलाई 2010 को हुआ था। 9 साल की उम्र से ही बाइक रेसिंग कर रहे श्रेयस हरीश एमआरआफ एमएमएससी एफएमएससीआई इंडियन नेशनल मोटरसाइकिल रेसिंग चैंपियनशिप 2023 में हिस्सा ले रहे थे। स्पोर्टस्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, मौजूदा सीजन में ही श्रेयस ने टीवीएस वन मेक चैंपियनशिप की रुकी कैटेगरी में लगातार 4 रेस जीती थीं।

---विज्ञापन---

जानकारी के मुताबिक रेस की शुरुआत में ही पहले टर्न को पार करते समय एक क्रैश हो गया और उसमें श्रेयस अपनी बाइक से गिर गए। गिरने से श्रेयस के सिर पर गंभीर चोट लग गई। हादसे के तुरंत बाद स्टैंडर्स प्रोटोकॉल के तहत रेस को रेड फ्लैग दिखाकर रोक दिया गया और रेस वहीं खत्म हो गई।

एमएमएससी के अध्यक्ष अजीत थॉमस ने कहा, इतने युवा और प्रतिभाशाली राइडर को खोना दुखद है। घटना के तुरंत बाद मौके पर चिकित्सा सहायता प्रदान की गई और अस्पताल ले जाया गया। इन परिस्थितियों में हमने इस सप्ताहांत के बाकी कार्यक्रम रद्द करने का फैसला किया है। एमएमएससी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता है और हमारी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं।

---विज्ञापन---

 

HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

First published on: Aug 06, 2023 09:32 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें