ICC Rankings Yashasvi Jaiswal: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ के मैदान पर शतकीय पारी खेलने के बावजूद यशस्वी जायसवाल को आईसीसी की ताजा रैंकिंग में जोर का झटका लगा है। टेस्ट क्रिकेट में यशस्वी की नंबर दो पोजीशन को इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने छीन लिया है। यशस्वी को दो पायदान का नुकसान हुआ है और वह अब चौथे नंबर पर खिसक गए हैं। केन विलियमसन भी यशस्वी से आगे निकल गए हैं। वहीं, जसप्रीत बुमराह क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में दुनिया के नंबर वन गेंदबाज बने हुए हैं।
यशस्वी को लगा झटका
यशस्वी जायसवाल को आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में बड़ा झटका लगा है। टेस्ट क्रिकेट में हैरी ब्रूक ने यशस्वी से नंबर दो की पोजीशन को छीन लिया है। पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 161 रन की धांसू पारी खेली थी। हालांकि, ब्रूक ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में 171 रन की दमदार पारी खेली, जिसका फायदा उन्हें आईसीसी की ताजा रैंकिंग में मिला है। ब्रूक ने दो पायदान की छलांग लगाई है और वह अब दुनिया के नंबर दो बल्लेबाज बन गए हैं। वहीं, केन विलियमसन तीसरे नंबर पर काबिज हैं। यशस्वी अब चौथे नंबर पर खिसक गए हैं। जो रूट क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में विश्व के नंबर वन बल्लेबाज बने हुए हैं।
Joe Root’s reign at the top is under threat as his England teammate narrows the gap in the ICC Men’s Test Batter Rankings 👀#WTC25 | Latest update 👇https://t.co/Ht66zAWB1m
— ICC (@ICC) December 4, 2024
---विज्ञापन---
बुमराह की बादशाहत कायम
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की टेस्ट क्रिकेट में बादशाहत कायम है। बूम-बूम बुमराह दुनिया के नंबर वन टेस्ट बॉलर बने हुए हैं। पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में बुमराह का प्रदर्शन कमाल का रहा था। भारतीय तेज गेंदबाज ने पहली पारी में कहर बरपाते हुए पांच विकेट अपने नाम किए थे। वहीं, दूसरी इनिंग में भी बुमराह की झोली में तीन विकेट आए थे। श्रीलंका के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करने का इनाम मार्को यानसन को मिला है और उनकी टॉप 10 में एंट्री हो गई है। वहीं, पैट कमिंस को भी एक पायदान का फायदा पहुंचा है।