WWE Year Ender: 2025 में WWE में स्टार्स को उनकी क्षमता के अनुसार पुश दिया गया. जे उसो सहित कई रेसलर्स को सफलता मिली. उसो ने तो अपने करियर में पहली बार वर्ल्ड चैंपियनशिप हासिल की. ट्रिपल एच ने काम तो अच्छा किया, लेकिन बीच-बीच में वो खराब बुकिंग के कारण विवादों में रहे. बहुत से ऐसे नाम भी जिन्हें आगे नहीं बढ़ाया गया. फैंस की सोशल मीडिया पर मांग के बावजूद ये काम नहीं हुआ. यहां हम 6 सुपरस्टार्स की बात करेंगे जो 2025 में वर्ल्ड चैंपियन बनने के हकदार थे, लेकिन उन्हें मौका नहीं दिया गया.
एलए नाइट
पूरे WWE यूनिवर्स को उम्मीद थी कि एलए नाइट 2025 में वर्ल्ड चैंपियन बनेंगे. उन्होंने अपने काम में कोई कसर नहीं छोड़ी. सबसे ज्यादा मेहनत भी की. हर हफ्ते उन्होंने अपना शरीर दांव पर लगाया. आलम ये रहा कि ट्रिपल एच ने उनकी तरफ ध्यान ही नहीं दिया. सोशल मीडिया और एरीना में आए दर्शकों ने भी नाइट को चैंपियन बनाने की मांग की थी, लेकिन किसी को कोई फर्क नहीं पड़ा. अब तो ऐसा लग रहा है कि शायद ही वो वर्ल्ड चैंपियन बन पाएंगे.
ये भी पढ़ें:-Roman Reigns सहित WWE के 4 फेमस स्टार्स जो 2026 में नहीं बने विलेन, तो करियर हो सकता है बर्बाद
सैमी ज़ेन
सैमी ज़ेन को WWE यूनिवर्स से बहुत प्यार मिलता है. उनकी स्टार पावर काफी तगड़ी है. 2025 में सैमी भी वर्ल्ड चैंपियन बनने के हकदार थे. ट्रिपल एच ने उन्हें यूएस चैंपियन बनाकर सभी को तसल्ली दे दी. वो ज्यादा दिन तक यूएस चैंपियन भी नहीं रह पाए. सैमी सालों से WWE में तगड़ा काम कर रहे हैं. ट्रिपल एच उन्हें वर्ल्ड चैंपियन ना बनाकर बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं.
ड्रू मैकइंटायर
2025 में ड्रू मैकइंटायर का नसीब ही खराब रहा. रोस्टर में शायद ही उनसे ज्यादा मेहनत किसी ने की हो. लंबे समय से वो अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के पीछे पड़े हुए हैं. ट्रिपल एच ने उन्हें चैंपियन नहीं बनाया. मौजूदा समय में कोडी रोड्स को हराकर वर्ल्ड चैंपियन बनना मैकइंटायर डिजर्व करते हैं. इसके लिए उन्होंने बहुत मेहनत भी की. ट्रिपल एच को शायद नहीं लगता कि उन्हें चैंपियन बनना चाहिए.
बेली
2025 में बेली भी विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप की हकदार थी, लेकिन उन्हें पीछे ही रखा गया. बेली ने अपने शानदार काम से किसी को भी निराश नहीं किया. एक तरह से कहा जाए तो वो खराब बुकिंग का शिकार हुईं. अभी भी उनके लिए कंपनी के पास कोई तगड़ा प्लान नहीं है. लायरा वैल्किरिया के साथ उनकी स्टोरी को आगे बढ़ाया ज रहा है. किसी को समझ भी नहीं आ रहा है कि वो किस कैरेक्टर में हैं.
जेकब फाटू
पिछले साल जून के बाद से जेकब फाटू ने भी WWE में अपने काम से सभी का दिल जीता है. ट्रिपल एच ने इस साल उन्हें यूएस चैंपियन बनाया, लेकिन वो वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतना डिजर्व करते थे. कोडी को हराकर अगर फाटू चैंपियन बनते तो इसका फायदा सभी को मिलता. फाटू का फ्यूचर और तगड़ा बनाया जा सकता था. आलम ये है कि फाटू को कुछ महीने पहले टीवी से बाहर कर दिया गया.
एलेक्सा ब्लिस
विमेंस डिवीजन में एलेक्सा ब्लिस का नाम बहुत ऊंचा है. इस साल उन्होंने विमेंस रॉयल रंबल मैच में वापसी की. इसके बाद लगा था कि पूरे साल में एक बार उन्हें विमेंस वर्ल्ड चैंपियन जरूर बनाया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उन्हें शार्लेट फ्लेयर के साथ टैग टीम डिवीजन में डाल दिया गया. ब्लिस भी चैंपियन बनना डिजर्व करती थीं, लेकिन ट्रिपल एच की योजना शायद कुछ और है.
ये भी पढ़ें:-40 साल का रेसलर करेगा WWE में Cody Rhodes की बादशाहत खत्म! दिग्गज ने की भविष्यवाणी










