WWE: WWE Saturday Night’s Main Event और Evolution 2025 का आयोजन कुछ ही घंटों बाद होने वाला है. इससे पहले SmackDown का एपिसोड जबरदस्त रहा. फैंस को तगड़े मुकाबले देखने को मिले. चौंकाने वाली बात यह है कि फैंस को नए चैंपियन भी मिल गए हैं. वायट सिक्स ग्रुप को लंबे समय बाद बड़ी सफलता मिली है. पिछले साल जून में इस टीम ने धमाकेदार डेब्यू किया था लेकिन बाद में इनकी बुकिंग पर ध्यान नहीं दिया गया. पिछले कुछ हफ्तों से वायट सिक्स ने टैग टीम डिवीजन में अपना दबदबा बनाया. अब जो गेसी और डेक्स्टर लूमिस नए WWE टैग टीम चैंपियन बन गए हैं.
WWE SmackDown में हुआ तगड़ा मैच
SmackDown में स्ट्रीट प्राफिट्स ने वायट सिक्स के जो गेसी और डेक्स्टर लूमिस के खिलाफ WWE टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड की. मुकाबला बहुत ही जबरदस्त रहा. मोटेंज फोर्ड और एंजेलो डॉकिंस ने टाइटल रिटेन करने के लिए अपनी पूरी ताकत लगाई. गेसी और लूमिस को एरिक रोवन का साथ भी मिला. रोवन ने फोर्ड और डॉकिंस का ध्यान भटकाने की पूरी कोशिश की. मैच का अंत काफी तेजी से हुआ. ऐसा लगा था कि स्ट्रीट प्राफिट्स चैंपियनशिप रिटेन कर लेंगे लेकिन यह नहीं हो पाया. गेसी और लूमिस नए टैग टीम चैंपियन बन गए. जीत के बाद वायट सिक्स ने अपने ही अंदाज में रिंग में जश्न मनाया.
NEW TAG TEAM CHAMPS! 🤯
The Wyatt Sicks just sent a message to the entire SmackDown Tag Team Division… pic.twitter.com/xzrsZqNfNU
---विज्ञापन---— WWE (@WWE) July 12, 2025
स्ट्रीट प्राफिट्स ने कब जीती थी चैंपियनशिप?
स्ट्रीट प्राफिट्स ने 14 मार्च, 2025 को हुए SmackDown के एपिसोड में बड़ी सफलता हासिल की थी. मोटेंज फोर्ड और एंजेलो डॉकिंस ने DIY के जॉनी गार्गानो और टॉमासो सिएम्पा को हराकर टैग टीम चैंपियनशिप जीती थी. इसके बाद से इनका टाइटल रन जबरदस्त रहा. कई बड़े मौकों पर दोनों ने शानदार अंदाज में टाइटल रिटेन किया. हालांकि, अब कंपनी ने इनके ऊपर भरोसा नहीं जताया है. आपको बता दें डॉकिंस और फोर्ड 119 दिन तक चैंपियन रहे. वैसे इतनी जल्दी इन्हें टाइटल नहीं हारने चाहिए थे लेकिन कंपनी ने कुछ और प्लान बनाया हुआ है. वायट सिक्स के लिए भी खुशी की बात है क्योंकि उन्हें तगड़ा पुश मिल गया है. अब देखना होगा कि गेसी और लूमिस का टाइटल रन कितने दिन तक चलेगा.
WHAT A MATCH! 👏
The Wyatt Sicks are your NEW WWE TAG TEAM CHAMPS 🏆 pic.twitter.com/VauYR9c7IC
— WWE (@WWE) July 12, 2025
ये भी पढ़ें:-WWE में John Cena की वापसी का ऐलान, दुश्मन से आर-पार की जंग में रिंग में मचेगी तबाही