Stephanie Vaquer: मौजूदा WWE विमेंस वर्ल्ड चैंपियन स्टेफनी वकेर इस समय छाई हुई हैं. अपने काम से उन्होंने सभी का दिल जीता है. रिंग में उनका एक्शन हर किसी को पसंद आता है. इतना ही नहीं उनका लुक भी काफी मस्त हैं. एंट्रेंस के समय जिस अंदाज में वह आती हैं मजा आ जाता है. वह एक उभरती हुई सुपरस्टार हैं. खैर इस बार उनका फोटोशूट के दौरान बोल्ड लुक सामने आया है. स्टेफनी ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए दर्शकों को अपना लुक दिखाया. वकेर का इस तरह का अंदाज शायद ही पहले किसी ने देखा होगा.
WWE चैंपियन का शानदार लुक
इसमें कोई शक नहीं है कि स्टेफनी वकेर प्रतिभाशाली कलाकार हैं. कंपनी ने उन्हें अगली पीढ़ी का नेतृत्व करने के लिए चुना है. मेन रोस्टर में आए हुए उन्हें ज्यादा लंबा समय नहीं हुआ है. बहुत जल्द WWE ने विमेंस वर्ल्ड चैंपियन बना दिया. Wrestlepalooza 2025 में स्टेफनी ने इयो स्काई को हराकर विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप अपने नाम की थी. तब से उनका टाइटल रन शानदार अंदाज में आगे बढ़ रहा है.
स्टेफनी वकेर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटोशूट के दौरान अपना बोल्ड नया लुक साझा किया. उम्मीद के मुताबिक फोटोशूट WWE के लिए ही था. वकेर रेड लाइट वाले एक कमरे में बेंच पर बैठी हुई हैं. वकेर ने वहां पर खास अंदाज में अपनी अदाएं सभी को दिखाईं. आप भी उनके इस वीडियो को जरूर पसंद करेंगे.
Stephanie Vaquer getting ready to release a new photoshoot
🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥
pic.twitter.com/8b4QBNCniz---विज्ञापन---— FADE (@FadeAwayMedia) November 24, 2025
ये भी पढ़ें:-WWE के हिटमैन ने Brock Lesnar की तारीफ करते हुए Goldberg की उड़ाई धज्जियां, इन-रिंग एक्शन का बनाया भद्दा मजाक
WWE Survivor Series 2025 में किसके साथ होगा स्टेफनी वकेर का मैच
Survivor Series 2025 का आयोजन 29 नवंबर को होगा. वहां पर स्टेफनी वकेर अपनी विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप को निका बैला के खिलाफ डिफेंड करेंगी. कुछ हफ्ते पहले बैला ने स्टेफनी के ऊपर टर्न लेकर हमला किया था. पिछले हफ्ते भी Raw के एपिसोड में स्टेज पर बैला ने वकेर को पीटा. स्टेफनी और बैला के बीच तगड़ा मैच होने की उम्मीद है. देखना होगा कि दिग्गज के खिलाफ वकेर अपने टाइटल को रिटेन कर पाएंगी या नहीं.
I trusted you. I gave you my honest friendship without truly knowing you…
— Stephanie Vaquer (@Steph_Vaquer) November 12, 2025
But you didn’t know me either ….
I don’t forgive, I don’t forget,
and I’ve never shown mercy …..
Nikki, you played with fire and I’m the fire 🔥 pic.twitter.com/72QT8eBTfn
ये भी पढ़ें:-3 बड़े सरप्राइज जो Triple H द्वारा WWE Survivor Series 2025 में फैंस को दिए जा सकते हैं










