---विज्ञापन---

WWE

47 साल के WWE रेसलर ने The Undertaker की उड़ाई धज्जियां, डरपोक कहकर हमेशा दूर भागने का लगाया आरोप

द अंडरटेकर का रेसलिंग करियर धमाकेदार रहा है. WWE को टॉप लेवल पर ले जाने में उनका खास योगदान रहा. अब एक फेमस स्टार ने उन्हें लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Pankaj Joshi Updated: Aug 15, 2025 10:35
WWE

The Undertaker: WWE में अंडरटेकर का बहुत बड़ा नाम है. तीन दशक तक उन्होंने फैंस का अलग-अलग किरदार में मनोरंजन किया. उनके द्वारा किए गए कारनामों को भूल पाना किसी के लिए भी मुश्किल है. कुछ साल पहले टेकर ने रेसलिंग को अलविदा कह दिया था. WWE ने इसके बाद उन्हें हॉल ऑफ फेम में भी शामिल किया. टेकर ने अपने करियर में कई दिग्गजों का सामना किया. अब एक मौजूदा स्टार ने उन्हें लेकर बड़ा दावा किया है. 47 साल के रेसलर का कहना है कि टेकर अपने करियर में हमेशा उनसे डरते रहे हैं.

द अंडरटेकर को लेकर आया बयान

WWE में शेमस अपना जलवा दिखा चुके हैं. 2009 में उन्होंने डेब्यू किया था और आज वह किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. शेमस अपने Celtic Warrior Workouts पॉडकास्ट के होस्ट भी हैं. वह WWE स्टार्स को उनके रूटीन वर्कआउट को दिखाने के लिए बुलाते रहते हैं. इनके बीच करियर को लेकर बातचीत भी होती है. हाल ही में Chris Van Vliet पॉडकास्ट में गेस्ट बनकर शेमस आए. वहां पर उनके फेवरेट गेस्ट के बारे में पूछा गया. उन्होंने कुछ बड़े नाम बताए और कहा कि अंडरटेकर शायद नहीं आएंगे.

---विज्ञापन---

शेमस ने कहा,”जाहिर सी बात है कि मैं रोमन रेंस, द रॉक और स्टोन कोल्ड को बुलाना चाहूंगा. स्टोन कोल्ड आने वाले थे लेकिन घुटने की सर्जरी के कारण उनका आना रद्द हो गया. अब मैं कुछ दिग्गजों को भी लाना चाहता हूं. मैं स्टिंग और द अंडरटेकर को लाना चाहूंगा. टेकर मुझसे दूर भागते हैं. वह अपने करियर में मुझसे डरते रहे हैं. शायद इस कारण से वह नहीं आएंगे”.

WWE में कैसा रहा शेमस का करियर?

शेमस का नाम दिग्गजों की लिस्ट में आता है. WWE में वह कई उपलब्धियां हासिल कर चुके हैं. शेमस ने WWE में अभी तक चार बार वर्ल्ड चैंपियनशिप अपने नाम की है. इसके अलावा तीन बार यूएस चैंपियनशिप और पांच पार टैग टीम टाइटल भी शेमस ने जीता है. दिग्गज ने King of the Ring, Royal Rumble और Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट भी अपने नाम किया है. शेमस अपने करियर के अंतिम दौर में चल रहे हैं. बहुत जल्द वह रेसलिंग को अलविदा कह सकते हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-‘Roman Reigns को बुरी तरह पीटता’- विवादास्पद रेसलर का WWE के किंग को लेकर दावा

First published on: Aug 15, 2025 10:35 AM

संबंधित खबरें