---विज्ञापन---

WWE

WWE SummerSlam 2025, नाइट 2 रिजल्ट: Brock Lesnar की तूफानी वापसी, John Cena की बादशाहत खत्म, Cody Rhodes बने चैंपियन

WWE SummerSlam 2025 नाइट-2 में मजेदार एक्शन देखने को मिला. ट्रिपल एच और उनकी टीम ने शो को धमाकेदार बनाने की पूरी कोशिश की. टॉप स्टार्स ने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया.

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Pankaj Joshi Updated: Aug 4, 2025 08:49
WWE

WWE: WWE SummerSlam 2025 नाइट-2 का समापन हो गया है. शो में छह धमाकेदार मुकाबले हुए. शुरुआत में विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ. वहीं मेन इवेंट में जॉन सीना ने कोडी रोड्स के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप डिफेंड की. अंत में ब्रॉक लैसनर ने वापसी कर दर्शकों को खास तोहफा दिया. ट्रिपल एच की इसके लिए जरूर तारीफ की जाएगी. आइए आपको SummerSlam 2025 नाइट-2 के रिजल्ट्स के बारे में बताते हैं.

विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच

नेओमी ने रिया रिप्ली और इयो स्काई के खिलाफ विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप डिफेंड की. शुरुआत में ही नेओमी ने रिया और स्काई के ऊपर हमला किया. रिया ने भी गलती से स्काई को मार दिया. वहां से मुकाबले में बवाल शुरू हुआ. तीनों स्टार्स ने तगड़ा एक्शन दिखाया. स्काई ने अपने हाइ-फ्लाईंग मूव्स से रिप्ली और नेओमी की हालत खराब की. एक मौके पर रिप्ली ने नेओमी को जबरदस्त रिप्टाइड लगाया. तब लगा था कि वह जीत जाएंगी लेकिन स्काई ने मामला संभाल लिया. मुकाबले का अंत मजेदार अंदाज में हुआ. टॉप रोप से रिप्ली ने स्काई को रिप्टाइड लगाया. इसके बाद नेओमी ने पीछे से आकर रिप्ली के ऊपर रोलअप के जरिए जीत हासिल कर ली.

---विज्ञापन---

WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच

शो में द वायट सिक्स (डेक्स्टर लूमिस और जो गेसी) ने एंड्राडे-रे फीनिक्स, DIY(जॉनी गार्गानो और टॉम्सो चैम्पा), फ्रेक्सिओम (एक्सिओम और नाथन फ्रेजर), मोटर सिटी मशीन गन्स (एलेक्स शैली और क्रिस सेबिन) और द स्ट्रीट प्रॉफिट्स (एंजेलो डॉकिंस और मोटेंज फोर्ड) के खिलाफ WWE टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड की. यह TLC मैच था. मुकाबले में काफी तोड़फोड़ देखने को मिली. सभी स्टार्स ने टेबल्स, लैडर्स और चेयर्स का भरपूर इस्तेमाल किया. अंत में वायट सिक्स ने अपना टाइटल रिटेन किया.

---विज्ञापन---

विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच

बैकी लिंच ने लायरा वैल्किरिया के खिलाफ विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप डिफेंड की. दोनों के बीच तगड़ा मैच हुआ. कैंडो स्टिक और टेबल का प्रयोग भी बैकी और लायरा ने शुरुआत में कर दिया था. बैकी ने कैंडो स्टिक से लायरा का बुरा हाल किया. लायरा के ऊपर बैकी क्रॉबर से हमले की कोशिश करती हैं लेकिन बेली ने आकर उन्हें पकड़ लिया. बेली ने बैकी के ऊपर अटैक किया. मुकाबले के अंत में रिंग में बैकी को बेली पंच मारने की कोशिश करती है लेकिन वह लायरा को लग जाती है. इसका फायदा बैकी ने उठाया. उन्होंने लायरा को मैनहैंडल स्लैम लगाया और पिन करते हुए टाइटल रिटेन किया.

यूएस चैंपियनशिप मैच

सोलो सिकोआ ने स्टील केज मैच में जेकब फाटू के खिलाफ टाइटल डिफेंड किया. दोनों के बीच तगड़ा मैच हुआ. रिंग के बाहर सिकोआ के सभी साथी भी मौजूद थे. मुकाबले में फाटू ने सिकोआ की मूनसॉल्ट के जरिए खूब बुरी हालत की. जिमी उसो ने भी मैच में आकर रिंग के बाहर जेसी माटेओ और टोंगा लोआ को किक मारी. हालांकि, वह टाला टोंगा से नहीं निपट पाए. टाला की वजह से ही अंत में सिकोआ को जीत भी मिली. स्टील केज के गेट पर सिकोआ को बाहर जाने से फाटू रोक रहे थे लेकिन टाला ने दरवाजे पर किक मार दी. इससे फाटू घायल हो गए. सिकोआ आसानी से केज से बाहर आ गए. इस तरह उन्होंने अपना टाइटल रिटेन किया.

इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच

शो में डॉमिनिक मिस्टीरियो ने एजे स्टाइल्स के खिलाफ इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप डिफेंड की. मैच में दोनों स्टार्स ने तगड़ा प्रदर्शन किया. मुकाबले के अंत में मिस्टीरियो ने चीटिंग भी की. उन्होंने अपने बूट की चैन खोल दी. स्टाइल्स ने उन्हें अपना सबमिशन लगाया लेकिन उनका बूट निकल गया. मिस्टीरियो ने बाद में बूट से ही स्टाइल्स पर हमला कर दिया. यह चीज रेफरी देख नहीं पाए. मिस्टीरियो ने टॉप रोप से फ्रॉग स्प्लैश स्टाइल्स को लगाया और पिन करते हुए टाइटल रिटेन किया.

मेन इवेंट

कोडी रोड्स और जॉन सीना के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच हुआ. मुकाबले में दोनों स्टार्स ने खूब हथियारों का प्रयोग किया. कोई भी हार मानने को तैयार नहीं हुआ. क्रॉस रोड्स और AA की मुकाबले में बरसात देखने को मिली. अंत में रोड्स ने सीना को टॉप रोप से टेबल पर पटका. इसके बाद उन्होंने सीना को क्रॉस रोड्स लगाया और पिन करते हुए जीत दर्ज कर ली. कोडी ने सीना के 105 दिनों के टाइटल रन को खत्म किया. कोडी के जाने के बाद ब्रॉक लैसनर ने वापसी की. उन्होंने सीना का F-5 लगाया.

ये भी पढ़ें:-Cody Rhodes बने WWE के नए चैंपियन, John Cena का टूटा घमंड, 105 दिनों के टाइटल रन का हुआ अंत

First published on: Aug 04, 2025 08:49 AM

संबंधित खबरें