WWE: WWE SummerSlam 2025 नाइट-1 का सफल समापन हो गया है. शो में कुल छह मुकाबले हुए. शुरुआत में रोमन रेंस का टैग टीम मैच हुआ. वहीं मेन इवेंट में गुंथर और सीएम पंक के बीच चैंपियनशिप मैच हुआ. अंत में सैथ रॉलिंस ने भी वापसी की और पंक के ऊपर मनी इन द बैंक ब्रीफकेस कैश-इन किया. यह ट्रिपल एच ने बहुत बड़ा सरप्राइज फैंस को दिया. आइए आपको SummerSlam 2025 नाइट-1 के रिजल्ट्स के बारे में बताते हैं.
रोमन रेंस का मैच
SummerSlam 2025 नाइट-1 की शुरुआत में रोमन रेंस और जे उसो का मैच ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉन्सन रीड के साथ हुआ. मुकाबले में तगड़ा एक्शन देखने को मिला. ब्रेकर और रीड ने एक बार फिर अपने खतरनाक मूव्स दिखाए. मुकाबले का फिनिश काफी बढ़िया रहा. जे को ब्रेकर स्पीयर लगाने गए लेकिन वह रेंस को लग गया. रोमन ने जे को बचाते हुए खुद स्पीयर ले लिया था. जे ने ब्रेकर को किक मारकर रिंग से बाहर किया. इसके बाद उन्होंने रीड को सुपरकिक और स्पीयर लगाया. जे ने फिर रीड को स्प्लैश लगाते हुए पिन किया और जीत प्राप्त कर ली.
The OTC and the Yeet Man are victorious at SummerSlam! ☝️🙌 pic.twitter.com/S7EzJjLo79
— WWE (@WWE) August 2, 2025
विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच
शो में रॉक्सन परेज और राकेल रॉड्रिगेज ने शार्लेट फ्लेयर और एलेक्सा ब्लिस के खिलाफ विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड की. सभी स्टार्स ने मैच में अपना दम दिखाया. मुकाबले के दौरान फ्लेयर और ब्लिस के बीच थोड़ा अनबन भी हुई. मैच के अंत में ब्लिस ने गलती से फ्लेयर को मार दिया था. परेज ने फ्लेयर को पॉप रॉक्स लगाया लेकिन ब्लिस ने उन्हें पकड़ दिया. फ्लेयर ने मौके का फायदा उठाकर रॉड्रिगेज को बिग बूट मारा. ब्लिस ने परेज को सिस्टर एबिगेल फिनिशिंग मूव लगाया और पिन करते हुए जीत दर्ज कर ली.
We have NEW Women's Tag Team Champions at SummerSlam! 🏆 pic.twitter.com/2IOBPdh7Qu
— WWE (@WWE) August 2, 2025
सैमी ज़ेन का मैच
शो में सैमी ज़ेन का मैच कैरियन क्रॉस के साथ हुआ. दोनों ने तगड़े मूव्स एक-दूसरे के ऊपर लगाए. स्कार्लेट ने भी मैच में दखल देकर सैमी का ध्यान भटकाया. मुकाबले के अंत में स्कार्लेट ने चालाकी दिखाने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली. उन्होंने स्टील पाइप सैमी के देकर अपने पति को मारने के लिए उकसाया. सैमी ने काफी देर सोचने के बाद इसके लिए मना कर दिया. ज़ेन ने सही रास्ता अपनाते हुए क्रॉस को हैलुवा किक मारी और पिन करते हुए जीत दर्ज की.
What should Sami Zayn do?! 🫢 pic.twitter.com/C8wW22hS07
— WWE (@WWE) August 2, 2025
WWE विमेंस चैंपियनशिप मैच
टिफनी स्ट्रेटन ने जेड कार्गिल के खिलाफ विमेंस चैंपियनशिप डिफेंड की. दोनों विमेंस स्टार्स ने अपने एक्शन से फैंस का खूब दिल जीता. कोई भी हार मानने को तैयार नहीं हुआ. कार्गिल ने अपनी ताकत दिखाई लेकिन टिफनी ने भी अपने हाइ-फ्लाईंग मूव से उन्हें अच्छा जवाब दिया. कार्गिल ने टॉप रोप से टिफनी को जेडेड लगाने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली. इसका फायदा टिफनी ने उठाया. उन्होंने कार्गिल को प्रीटीएस्ट मूनसॉल्ट लगाया और पिन करते हुए टाइटल रिटेन किया. वैसे मैच से पहले सभी को लग रहा था कि कार्गिल नई चैंपियन बनेंगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
A spectacular showing at SummerSlam! ✨ pic.twitter.com/1MbeuYvGuE
— WWE (@WWE) August 2, 2025
टैग टीम मैच
रैंडी ऑर्टन और जेली रोल का मुकाबला लोगन पॉल और ड्रू मैकइंटायर के साथ हुआ. मुकाबले में पॉल और मैकइंटायर का दबदबा देखने को मिला. ऑर्टन और रोल की केमिस्ट्री भी कुछ खास नहीं रही. खासतौर पर रोल फैंस की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए. मैच के अंत में ड्रू ने जेली को क्लेमोर किक लगाई. रैंडी ने ड्रू को RKO लगाकर धराशाई किया. इसका फायदा लोगन ने उठाया. उन्होंने ऑर्टन को रिंग के बाहर कर दिया. इसके बाद लोगन ने रोल को स्प्लैश लगाया और पिन करते हुए जीत दर्ज की.
Jelly Roll just CHOKESLAMMED Logan Paul at SummerSlam! pic.twitter.com/YC4YpsmXwB
— WWE (@WWE) August 3, 2025
मेन इवेंट
गुंथर ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप सीएम पंक के खिलाफ डिफेंड की. दोनों के एक-दूसरे की खूब कुटाई की. गुंथर तो खून से लथपथ भी हो गए थे. अंत में पंक ने गुंथर को 2 GTS लगाए और पिन करते हुए जीत दर्ज की. पंक ने WWE में 14 साल बाद वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती. हालांकि, पंक की खुशियों पर सैथ रॉलिंस ने ग्रहण लगाया. उन्होंने आकर पंक के ऊपर मनी इन द बैंक ब्रीफकेस कैश-इन किया. रॉलिंस ने पंक को स्टॉम्प लगाया और पिन करते हुए चैंपियनशिप अपने नाम कर ली.
THE RUSE OF THE CENTURY! 😲
— WWE (@WWE) August 3, 2025
Seth Rollins just cashed in on CM Punk and just became the new WWE World Heavyweight Champion at SummerSlam! pic.twitter.com/p7LED0AvPn
ये भी पढ़ें:-Seth Rollins बने नए WWE चैंपियन, SummerSlam 2025 में CM Punk की खुशियों पर लगा ग्रहण, फैंस के छलके आंसू