John Cena: WWE WrestlePalooza 2025 का आयोजन कुछ ही घंटों बाद होने वाला है. यह इंडियानापोलिस के गेनब्रिज फील्डहाउस से लाइव आएगा. इससे पहले WWE ने ऑफिशियल तौर पर एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है. यह खबर ट्रिपल एच और उनकी टीम के लिए बहुत ही शानदार है. हाल ही में 15 सितंबर को हुआ Raw का एपिसोड स्प्रिंगफील्ड, मैसाचुसेट्स के मासम्यूचुअल सेंटर में हुआ था. शो में जॉन सीना ने भी एंट्री की. उनकी वजह से कंपनी को जबरदस्त फायदा हुआ है.
WWE Raw में जॉन सीना को देखने के लिए उमड़ी भीड़
जॉन सीना का अभी रिटायरमेंट टूर चल रहा है. अपने 23 साल के करियर में उन्होंने खूब फैंस बनाए. पूरी दुनिया में उनके चाहने वाले हैं. कई लोग उन्हें रोल मॉडल मानते हैं. आपको बता दें कि सीना मैसाचुसेट्स के रहने वाले हैं. उन्होंने स्प्रिंगफील्ड कॉलेज से ग्रेजुशन किया है. सीना की यहां से कई यादें जुड़ी हैं. मासम्यूचुअल सेंटर में हुए Raw के एपिसोड में जॉन को देखने के लिए भारी भीड़ लगी थी. कई लोग अपने लोकल हीरो को देखने आए.
Western Mass News ने हाल ही में अपनी रिपोर्ट में बताया कि 15 सितंबर को हुए Raw ने एक ही दिन में 1.1 मिलियन डॉलर (करीब करोड़) की इकोनॉमिक इनकम अर्जित की है. ऐसा कंपनी में पहले कभी नहीं हुआ. सीना की वजह से कंपनी ने खूब कमाई की और नया रिकॉर्ड कायम किया. अधिकारियों ने बताया कि सभी होटल और रेस्टोरेंट फुल थे. यह सबसे अधिक कमाई वाला दिन था क्योंकि एरीना में खाने-पीने की चीजों की बिक्री बहुत ज्यादा हुई. इस एरीना में पहली बार सबसे ज्यादा दर्शक इसी हफ्ते मौजूद थे.
ये भी पढ़ें:-WWE दिग्गज Roman Reigns का नया चौंकाने वाला लुक आया सामने, बड़ी दाढ़ी में कुछ ऐसे ढाया कहर
WWE WrestlePalooza 2025 में जॉन सीना रच सकते हैं इतिहास
WrestlePalooza 2025 में जॉन सीना का मुकाबला ब्रॉक लैसनर के साथ होने वाला है. दोनों के बीच एक अंतिम मैच देखने के लिए फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित हैं. सीना और लैसनर की टक्कर 11 साल बाद होने वाली है. लैसनर को हराकर सीना अपने करियर में इतिहास रच सकते हैं. सीना अगर द बीस्ट को मात देते हैं तो यह उनकी प्रीमियम लाइव इवेंट में 100वीं जीत होगी. हालांकि, लैसनर को हराना उनके लिए आसान काम नहीं होगा. इस हफ्ते SmackDown में लैसनर ने सीना की हालत खराब करने की धमकी दी है.
ये भी पढ़ें:-WWE में सालों बाद Brock Lesnar और Paul Heyman का हुआ रीयूनियन, द बीस्ट ने किया चौंकाने वाला दावा