WWE: WWE टीवी से गायब हुए ब्रॉक लैसनर को करीब दो साल हो गए हैं. फैंस उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं. लैसनर आए दिन चर्चा में रहते हैं. हाल ही में खबर सामने आई थी कि WWE ने उन्हें बैन किया हुआ है. UFC दिग्गज डेनियल कॉर्मियर ने इस बारे में जानकारी दी थी. लैसनर की पिछले साल की शुरुआत में WWE में वापसी होने वाली थी लेकिन जेनेल ग्रांट केस में नाम आने से कंपनी ने उनसे दूरी बना ली. खैर सोशल मीडिया पर लैसनर की एक नई तस्वीर सामने आई है, जो काफी वायरल हो रही है.
WWE दिग्गज की आई खास तस्वीर
ब्रॉक लैसनर की कुछ लोगों के साथ धमाकेदार तस्वीर सामने आई है. उनका लुक शानदार लग रहा है. ऐसा लगता है कि वह अपनी फिजिक पर लगातार काम कर रहे हैं. लैसनर ने स्लीवलेस टी-शर्ट पहनी हुई है. वह काफी खुश लग रहे हैं. वायरल तस्वीरों में द बीस्ट पहले से बहुत ज्यादा फिट लग रहे हैं. कुछ हफ्ते पहले लैसनर की जिम से भी एक फोटो वायरल हुई थी. तब से फैंस WWE रिंग में उनकी वापसी के कयास भी लगा रहे हैं.
🚨 *NEW 𝗕𝗥𝗢𝗖𝗞 DROP 📸 #WeWantLesnar pic.twitter.com/nRfU4QtTxE
— Brock Lesnar Return — Fan Account (@BrockWWEreturn) July 23, 2025
---विज्ञापन---
UFC दिग्गज ने दिया था चौंकाने वाला बयान
हाल ही में दिग्गज डेनियल कॉर्मियर ने Mighty पॉडकास्ट पर ब्रॉक लैसनर को लेकर बड़ा बयान दिया. उनसे लैसनर के साथ मैच को लेकर सवाल पूछा गया था. कॉर्मियर ने कहा,”ब्रॉक लैसनर अभी बैन लिस्ट में हैं. ब्रॉक बहुत बड़ी मुसीबत में फंस गए हैं. मैं आपको ऑन-एयर नहीं बताऊंगा कि ब्रॉक ने क्या किया है. वह काफी मुसीबत में हैं’. इसके बाद दिग्गज जर्नलिस्ट डेव मैल्टज़र ने अपनी रिपोर्ट में बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि लैसनर को WWE में कदम रखने की अनुमति नहीं है.
WWE में ब्रॉक लैसनर ने कब लड़ा था अंतिम मैच?
WWE SummerSlam 2025 बहुत जबरदस्त रहा था. वहां पर ब्रॉक लैसनर का मुकाबला कोडी रोड्स के साथ था. दोनों ने फैंस को धमाकेदार मैच दिया. अंत में ब्रॉक को हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद से ही WWE टीवी पर लैसनर दिखाई नहीं दिए हैं. लैसनर की वापसी को लेकर अभी तक कोई पुख्ता अपडेट सामने नहीं आया है. उनकी कभी भी रिंग में वापसी हो सकती है.
ये भी पढ़ें: 71 साल की उम्र में आखिरी सांस लेने वाले सुपरहीरो Hulk Hogan अंतिम बार कब WWE टीवी पर दिखाई दिए थे?