WWE: WWE हॉल ऑफ फेमर और दिग्गज गायक ओजी ऑस्बॉर्न का निधन 76 साल की उम्र में निधन हो गया है. ट्रिपल एच सहित WWE के कई बड़े स्टार इस खबर को सुनने के बाद शोक में डूब गए हैं. द गेम ने लंबा-चौड़ा संदेश देते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. ऑस्बॉर्न को म्यूजिक इतिहास के सबसे दमदार आवाजों में से एक माना जाता था. उनका करियर बहुत ही जबरदस्त रहा.
ऑस्बॉर्न साल 2019 से पार्किंसन रोग से पीड़ित थे. ऑस्बॉर्न की फैमिली ने द सन को बयान देते हुए उनके निधन की पुष्टि की. उन्होंने कहा,”यह शब्दों से परे एक दुखद समाचार है. हमें यह सूचित करना पड़ रहा है कि ओजी ऑस्बॉर्न का निधन हो गया है. वह अपने परिवार के साथ थे और प्यार से घिरे हुए थे. हम सभी से इस समय हमारे परिवार की निजता का सम्मान करने का निवेदन करते हैं”.
ओजी ऑस्बॉर्न का WWE से था पुराना नाता
कई फैंस को पता नहीं होगा लेकिन ओजी ऑस्बॉर्न WWE टीवी पर अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं. खासतौर पर WrestleMania 2 में उनका जलवा देखने को मिला था. वहां पर उन्होंने कैप्टन लू अल्बानो के साथ मिलकर द ब्रिटिश बुलडॉग्स को मैनेज किया, जिसमें उन्होंने द ड्रीम टीम को हराकर WWE टैग टीम चैंपियनशिप जीती. इसके अलावा Raw, SmackDown और NXT में भी आकर उन्होंने कई बार बवाल मचाया. साल 2021 में WWE ने उन्हें हॉल ऑफ फेम में शामिल कर बड़ा तोहफा दिया था.
WWE दिग्गज ट्रिपल एच हुए भावुक
ट्रिपल एच ने ओजी ऑस्बॉर्न के निधन पर खास संदेश देते हुए कहा,”रॉक एंड रोल के स्वर्ग में अभी-अभी द प्रिंस ऑफ डार्कनेस का स्वागत हुआ है. अगर में लेमन को जानता हूं तो उन्होंने पूछा होगा कि तुम्हें ऊपर आने में इतना क्यों लगा. ओजी एक अनोखे इंसान थे. संगीत के प्रति उनका अटूट जुनून एक ऐसी चीज थी जिसका मैं हमेशा सम्मान करता था. जिस पल मैंने पैरानाइड का पहला रिफ सुना, मैं उस आवाज का दीवाना हो गया जो मैंने पहले कभी नहीं सुनी थी. मेरा सपना हकीकत में बदल गया जब ओजी WWE से जुड़े और उन्हें हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया. शेरोन आपके बच्चों और नाती-पोतों के प्रति मेरी संवेदना है. लेम को मेरी तरफ से गले लगाना और मैं तुम्हें दूसरी तरफ मिलूंगा”.
Rock and Roll Heaven just received The Prince of Darkness, and if I know Lem, he asked what took you so Fkn'g long to get up there!!
Ozzy was one of a kind. His relentless passion for music was something I always looked up to. From the moment I heard the first riff of Paranoid I… pic.twitter.com/kHAHov2q4o
— Triple H (@TripleH) July 22, 2025
ये भी पढ़ें:-John Cena ने WWE रिंग में The Rock को अंतिम मैच के लिए दी चुनौती, क्या Triple H उठाएंगे बड़ा कदम?