---विज्ञापन---

WWE

WWE के महामुकाबले में John Cena करेंगे Brock Lesnar को चारों खाने चित! पूर्व दुश्मन ने ठोका दावा

Brock Lesnar Predicted to Lose: WWE WrestlePalooza 2025 में ब्रॉक लैसनर और जॉन सीना के बीच महामुकाबला होगा. ब्रॉक की जीत की उम्मीद फैंस लगाकर बैठे हैं लेकिन अब उनके पूर्व दुश्मन ने दावा किया है कि जॉन सीना की जीत होगी. उन्होंने सीना की तारीफों के पुल बांधे और कहा कि वो कुछ भी कर सकते हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Sep 19, 2025 15:01
Brock Lesnar Predicted to Lose Against John Cena
ब्रॉक लैसनर की होगी हार!

Brock Lesnar vs John Cena Match Prediction: WWE WrestlePalooza 2025 में जॉन सीना और ब्रॉक लैसनर के बीच मैच होने वाला है. दोनों ही बेहद शानदार सुपरस्टार हैं और अब उन्हें आमने-सामने देखना रोचक रहेगा. उनके बीच पहले भी कई मैच हुए हैं और उन्होंने एक-दूसरे को हराया है. इसी वजह से WrestlePalooza के लिए किसी एक को विजेता के रूप में चुनना मुश्किल है. अब ब्रॉक लैसनर के पूर्व दुश्मन और WWE चैंपियन कोडी रोड्स ने दावा किया है कि जॉन सीना, द बीस्ट को इस मैच में चित कर देंगे.

ब्रॉक लैसनर होंगे चारों खाने चित!

ईएसपीएन के गेट अप शो में WWE चैंपियन कोडी रोड्स नजर आए थे. इसी बीच उन्होंने ब्रॉक लैसनर और जॉन सीना के बीच मैच को लेकर बात की. उन्होंने सीना को विजेता के रूप में चुना और दावा किया कि दिग्गज कुछ भी कर सकते हैं. उन्होंने कहा, ‘ये काफी खास मैच है. ब्रॉक लैसनर पूर्व UFC हैवीवेट चैंपियन हैं और उन्होंने NCAA जीता है, जो फोकस्टाइल रेसलिंग में सबसे मुश्किल टूर्नामेंट है.’

---विज्ञापन---

कोडी ने आगे कहा, ‘दूसरी ओर जॉन सीना हैं. जॉन बड़े सुपरस्टार हैं और वो ऐसी चीजें कर सकते हैं, जो कोई नहीं कर पाएगा. इसी वजह से मैं जॉन सीना को चुनता हूं लेकिन ये लोग हमेशा यहां नहीं रहेंगे. ये एक खास पल है और मैं खुद ये मैच देखने के लिए उत्साहित हूं.’

ये भी पढ़ें:- WWE वर्ल्ड चैंपियन ने दिया तगड़ा झटका, रेसलिंग करियर का अंत है करीब! बड़े इवेंट से पहले शॉकिंग बयान

---विज्ञापन---

WWE में ब्रॉक लैसनर-जॉन सीना के बीच कैसे हुई दुश्मनी?

जॉन सीना को SummerSlam 2025 में कोडी रोड्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. इसी के साथ अमेरिकन नाईटमेयर नए अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन बन गए थे. जॉन इसके बाद रिंग में मौजूद थे और उसी समय ब्रॉक लैसनर ने धमाकेदार वापसी की.

दो साल के बाद लैसनर वापस आए और उन्होंने जॉन सीना को कंफ्रंट करते हुए उनपर हमला किया. इसके बाद ब्रॉक दोबारा ब्रेक पर चले गए. दो हफ्ते पहले लैसनर ने जॉन पर अटैक किया और इसी के चलते उनके बीच WrestlePalooza के लिए मैच कन्फर्म हो गया. ये उनके करियर का अंतिम मैच हो सकता है और ऐसे में दोनों इसे खास बनाना चाहेंगे.

ये भी पढ़ें:- रेसलर पर बरसाए दो दर्जन मुक्के, अब राजा जैक्सन हुए गिरफ्तार, जानिए क्या है WWE कनेक्शन

First published on: Sep 19, 2025 02:58 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.