---विज्ञापन---

WWE

WWE द्वारा NXT में The Undertaker को वापस लाए जाने की असली वजह का हुआ खुलासा

WWE NXT के पिछले हफ्ते के एपिसोड में द अंडरटेकर ने शानदार एंट्री की थी. उन्हें देखकर फैंस खुश हो गए थे. अब उनके शो में आने का कारण भी सामने आ गया है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Pankaj Joshi Updated: Jul 31, 2025 11:01
WWE

WWE: WWE दिग्गज द अंडरटेकर ने कुछ साल पहले रेसलिंग से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था. इसके बाद उन्होंने WWE टीवी पर कई बार अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. पिछले हफ्ते NXT के एपिसोड में टेकर ने एंट्री कर बवाल मचाया था. रेसलिंग वर्ल्ड में यह बात चर्चा का विषय बन गई कि आखिर NXT में टेकर को क्यों आना पड़ा. सोशल मीडिया पर भी फैंस ने इस बारे में बात की. अब एक दिग्गज ने इसे लेकर बड़ा खुलासा किया है.

WWE NXT में द अंडरटेकर ने क्यों की एंट्री?

पूर्व WWE मैनेजर और दिग्गज डच मेंटल ने UnSKripted पॉडकास्ट पर NXT की घटती हुई रेटिंग को संभावित कारण बताया है. उन्होंने कहा,”मैंने सुना है कि NXT की रेटिंग इतनी खराब थी कि आखिरकार अंडरटेकर को लाया गया. ट्रिक विलियम्स ने टेकर को न्यौता दिया और टीवी पर घोषणा की कि वह इसमें दिखाई देंगे”.

---विज्ञापन---

अंडरटेकर ने 22 जुलाई को हुए NXT के एपिसोड में एंट्री की थी. इससे पिछले हफ्ते ट्रिक विलियम्स ने बैकस्टेज दिग्गज पर निशाना साधा था. टेकर ने खुद बताया कि वह टीवी पर आएंगे. शो में रिंग में विलियम्स ने आकर टेकर का मजाक बनाया. इसके बाद टेकर ने एंट्री की. उन्होंने कहा कि ट्रिक को दूसरों की इज्जत करनी चाहिए. विलियम्स ने डेडमैन को मारने की कोशिश भी की लेकिन दांव उल्टा पड़ गया. टेकर ने विलियम्स को चोकस्लैम से धराशाई कर दिया.

WWE में द अंडरटेकर का हो सकता है मैच

द अंडरटेकर कई बार कह चुके हैं कि वह अब मैच नहीं लड़ेंगे. हालांकि, फैंस को उम्मीद है कि वह एक अंतिम मुकाबले के लिए वापसी कर सकते हैं. ट्रिक विलियम्स को टेकर ने चोकस्लैम दिया है. इसके जरिए उन्होंने एक मैच की उम्मीद जगा दी है. हो सकता है कि आगे जाकर विलियम्स के साथ उनका मुकाबला हो. ऐसा हुआ तो फिर यह सभी के लिए खुशी की बात होगी. इससे सबसे ज्यादा फायदा विलियम्स को होगा. उनके करियर की यह सबसे बड़ी उपलब्धि होगी. खैर आने वाले समय में इसे लेकर कोई ना कोई अपडेट जरूर सामने आएगा.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-WWE SummerSlam 2025 में Drew McIntyre दुश्मनों को धराशाई करने को तैयार, फैंस को दी खुशखबरी

First published on: Jul 31, 2025 09:56 AM

संबंधित खबरें