Roman Reigns Next Opponents: WWE SummerSlam 2025 में रोमन रेंस एक्शन में नजर आए। उन्होंने जे उसो के साथ मिलकर टैग टीम मैच में ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉन्सन रीड का सामना किया। यह मैच रेसलिंग के हिसाब से अच्छा रहा और अंत में रोमन की टीम की जीत हुई। ऐसा लग रहा है कि रेंस अभी ब्रेक पर जाने वाले हैं। वापसी पर उनका विरोधी कौन हो सकता है, यह फैंस जानना चाहेंगे। आइए 3 सुपरस्टार्स के बारे में बात करते हैं, जो एकमात्र ट्राइबल चीफ के अगले विरोधी हो सकते हैं।
1. ब्रॉन ब्रेकर
ब्रॉन ब्रेकर और रोमन रेंस के बीच मैच फैंस देखना चाहते हैं। कई लोगों के लिए यह ड्रीम मुकाबला है। टैग टीम मैच के अंत में रोमन रेंस ने ब्रॉन ब्रेकर के खतरनाक स्पीयर का सामना किया था। रोमन इसका बदला लेना चाहेंगे और इसी वजह से वो वापसी करने के बाद ब्रेकर के खिलाफ दुश्मनी शुरू कर सकते हैं। दोनों के बीच Survivor Series या सऊदी अरब के शो में मैच देखने को मिल सकता है।
2. सैथ रॉलिंस
सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस के बीच बड़ा इतिहास है। उनके बीच फैंस मैच देखना चाहते हैं। सैथ अब वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन चुके हैं और रोमन को शायद यह चीज पसंद नहीं आई होगी। सैथ द्वारा WrestleMania के बाद हुए हमले से रोमन खुश नहीं होंगे। रोमन ने भले ही ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉन्सन रीड को हरा दिया है लेकिन विजनरी से बदला लेना बाकी है। इसी वजह से वो वापसी करने के बाद सैथ पर हमला कर सकते हैं। उनके बीच वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल के लिए स्टोरी एकदम रोचक रह सकती है।
3. कोडी रोड्स
कोडी रोड्स और रोमन रेंस काफी बड़े दुश्मन रहे हैं। उनके बीच मैच हमेशा ही रोचक रहे हैं। कोडी के हील बनने के काफी ज्यादा चांस हैं। वो SummerSlam नाइट 2 में संभावित तौर पर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन भी बन सकते हैं। रोमन को अब तक अनडिस्प्यूटेड WWE टाइटल के लिए रीमैच नहीं मिला है। इसी वजह से वो अपने पुराने ब्रांड SmackDown में वापसी कर सकते हैं और कोडी के खिलाफ चैंपियनशिप स्टोरी शुरू कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- WWE SummerSlam में मात्र 5 मिनट 10 सेकेंड में CM Punk क्यों गंवा बैठे वर्ल्ड चैंपियनशिप? जानिए 3 बड़ी वजह