---विज्ञापन---

WWE

WWE SummerSlam 2025 में Drew McIntyre दुश्मनों को धराशाई करने को तैयार, फैंस को दी खुशखबरी

WWE SummerSlam 2025 का आयोजन कुछ ही दिन बाद होने वाला है. ड्रू मैकइंटायर का भी वहां पर मैच होगा. उन्होंने फैंस को अब अच्छी खबर दी है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Pankaj Joshi Updated: Jul 31, 2025 08:19
WWE

WWE: WWE SummerSlam 2025 का आयोजन 2 और 3 अगस्त को होने वाला है. इससे पहले ड्रू मैकइंटायर की स्थिति काफी गंभीर हो गई है. पासपोर्ट संबंधी समस्याओं के कारण उन्हें अमेरिका में प्रवेश नहीं दिया गया. वह एक शादी में शामिल होने के लिए यूके गए थे लेकिन उन्हें बाद में वहीं फंसना पड़ा. समर की सबसे बड़ी पार्टी में उनका टैग टीम मैच होना है. WWE
भी इसे सुलझाने की कोशिश में लगा हुआ है. कई लोग उम्मीद कर रहे हैं कि SummerSlam 2025 में मैकइंटायर जरूर आएंगे. खैर अब उन्होंने खुद इस बारे में बड़ा अपडेट दे दिया है.

WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर ने दिया बड़ा बयान

दरअसल पहले सभी को लगा कि ड्रू मैकइंटायर का मामला स्टोरी का हिस्सा है लेकिन ऐसा नहीं था. यह सच था कि मैकइंटायर यूके में ही फंस गए हैं. मैकइंटायर ने सोशल मीडिया पर SummerSlam 2025 को लेकर अपना स्टेटस क्लियर किया. उन्होंने कहा कि वह आगामी प्रीमियम लाइव इवेंट में मौजूद रहेंगे. मैकइंटायर ने यह भी बताया कि वह आगे इस बारे में अपडेट देते रहेंगे. उन्होंने द मिज़ पर भी निशाना साधा.

---विज्ञापन---

मैकइंटायर ने कहा,”जेली रोल आपने मुझे यूके में फंसाने की कोशिश की. मुझे पता है कि आप इसके पीछे हो लेकिन लोगन पॉल के तुमसे ज्यादा ताकतवर दोस्त हैं. उन्होंने जेट भेजा. अब शनिवार को रैंडी ऑर्टन और तुम्हारी बुरी हालत होगी”. मैकइंटायर ने साफ कर दिया है कि वह SummerSlam 2025 का हिस्सा बनेंगे. यह उनके फैंस के लिए अच्छी खबर है.

SummerSlam 2025 में होगा बड़ा मैच

SummerSlam 2025 इस बार दो दिन का होने वाला है. कंपनी ने 12 मैच बुक किए हैं. ड्रू मैकइंटायर और लोगन पॉल का मुकाबला जेली रोल और रैंडी ऑर्टन के साथ होगा. नाइट-1 में यह मुकाबला तय किया गया है. इनकी राइवलरी अभी तक शानदार रही है. रोल ने भी अच्छा काम किया है. वह भी तगड़े एक्शन के लिए तैयार हैं. हाल ही में हुए Saturday Night’s Main Event में भी ऑर्टन और मैकइंटायर के बीच सिंगल्स मैच हुआ था. वहां पर ऑर्टन ने जीत दर्ज की थी. अब देखना होगा कि SummerSlam 2025 में क्या होगा.

ये भी पढ़ें:-WWE के शेर Roman Reigns का बुरा हाल, जो कभी नहीं हुआ, वैसी दुर्दशा हुई इस बार

First published on: Jul 31, 2025 08:19 AM

संबंधित खबरें