WWE: द अंडरटेकर ने कुछ साल पहले रेसलिंग से रिटायरमेंट ले लिया था. उन्होंने करीब तीन दशक तक WWE फैंस का खूब मनोरंजन किया. डेडमैन बीच-बीच में WWE टीवी पर अपनी अपीयरेंस देते रहते हैं. दर्शक उन्हें देखकर खुश हो जाते हैं. 29 अप्रैल को हुए NXT के एपिसोड में वह अंतिम बार नज़र आए थे. वहां पर बैकस्टेज उनकी NXT चैंपियन ओबा फेमी से बात हुई थी. अब कुछ महीनों के गैप के बाद टेकर ने फिर से NXT में वापसी की. इस बार रिंग में उनका निराला अंदाज नज़र आया. वैसे उनके आने का ऐलान पिछले हफ्ते ही कर दिया गया था.
WWE NXT में हुआ बड़ा सैगमेंट
मौजूदा TNA वर्ल्ड चैंपियन ट्रिक विलियम्स ने पिछले हफ्ते द अंडरटेकर का खूब अपमान किया था. NXT के लेटेस्ट एपिसोड में भी विलियम्स ने टेकर के ऊपर निशाना साधा. अचानक से जोर से घंटी बजी और इसके बाद दिग्गज ने अमेरिकन बैडएस थीम सॉन्ग के जरिए वापसी की. टेकर और ट्रिक के बीच खूब बहस हुई. टेकर ने उन्हें दिग्गजों का सम्मान करने की सलाह दी.
अंडरटेकर ने विलियम्स के ऊपर खूब निशाना साधा. विलियम्स ने उनके ऊपर हमला करने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली. दिग्गज ने चैंपियन को चोकस्लैम लगाकर धराशाई कर दिया. टेकर के वार से विलियम्स का हाल खराब हो गया था. फैंस ने दिग्गज के लिए खूब तालियां बजाईं.
THAT. JUST. HAPPENED. @undertaker just delivered a Chokeslam to @_trickwilliams! 😱 🤯 pic.twitter.com/fvqOohIHp8
---विज्ञापन---— WWE (@WWE) July 23, 2025
क्या WWE रिंग में अंतिम मैच लड़ेंगे द अंडरटेकर?
द अंडरटेकर ने 2020 में एजे स्टाइल्स के खिलाफ अपना आखिरी मैच लड़ा था. ऐसा लगता है कि वह अब एक अंतिम मुकाबले के लिए फिर से इन-रिंग एक्शन में वापसी कर सकते हैं. ट्रिक विलियम्स के साथ उनकी टक्कर हो सकती है. इस मैच की बहुत ज्यादा संभावनाएं बन रही हैं. टेकर और विलियम्स के बीच मैच होगा तो मजा आएगा. विलियम्स के करियर का यह सबसे बड़ा मुकाबला साबित हो सकता है. आने वाले हफ्तों में इसे लेकर बड़ी जानकारी सामने आ सकती है. चोकस्लैम खाने के बाद इतनी आसानी से ट्रिक नहीं बैठेंगे. वह जरूर टेकर को मुकाबले के लिए चुनौती देंगे.
"That attitude is gonna be your downfall."@undertaker is shooting it straight with @ThisIsTNA World Champion @_trickwilliams 😳 pic.twitter.com/2vpIXJmFUi
— WWE (@WWE) July 23, 2025
ये भी पढ़ें:-Roman Reigns ने WWE SummerSlam 2025 में मैच के लिए दुश्मनों को ललकारा, भाई के साथ तबाही मचाने को तैयार